*इंदौर:-बाबा यादव*
इंदौर से होकर रतलाम जाने वाली ट्रेन में अब काम समय लगेगा और 25 मिनट की कमी होगी। पहले इंदौर से रतलाम तक की दूरी तय करने में दो से ढाई घंटे का समय लगता था। रेलवे ने इस समय को कम करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
रतलाम से लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के बीच पहली ट्रायल 110 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से ली गई। डीजल लाइट इंजन ने दोपहर 2.30 बजे रतलाम से 110 किमी. की गति से दौडऩा शुरू किया जो एक घंटा 40 मिनट पर लक्ष्मीबाई नगर पहुंचा। अभी यह ट्रेन 90 से 100 किमी. की रफ्तार से चलती है। ट्रेन की गति बढ़ाने को लेकर रेलवे ने वर्ष की शुरुआत से ही कवायदें शुरू कर दी थी। चार माह से एक-एक करके रफ्तार काबू करने के लिए लगाए गए पीएसआर (परमानेंट स्पीड रिस्ट्रंक्शन) को हटाया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इंदौर से रतलाम के बीच का सफर 15 से 25 मिनट तक कम हो सकता है।
अधिकारियों के मुताबिक कुछ दिन तक ऐसी ट्रायल चलती रहेगी। ट्रायल पूरी होने पर इसकी विस्तृत रिपोर्ट रतलाम मंडल को भेजी जाएगी। यदि रिपोर्ट संतोषजनक रही, तो ट्रेन की स्पीड 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा बढ़ाई जाएगी। वहीं, कुछ ट्रेनें क्रासिंग के चलते ओर लेट हो जाती है। हालांकि, इंदौर से रतलाम तक रेलवे ने पिछले वर्ष डबल ट्रेक बिछा दिया है, जिससे यह स्थिति काफी कम हो गई है। पहले रोजाना क्रासिंग के चलते ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला चल रहा था।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …