*इंदौर:-DNU*
पलासिया के निकट बड़वानी प्लाजा के सामने मेन रोड पर एक पेड़ जो काफी पुराना होकर गिरने की स्थिति मे था। यह स्थिति भांपकर पलासिया थाना प्रभारी पलासिया अजीत सिंह बैस एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारी रावत व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, बिजली विभाग, नगर निगम से संपर्क कर उक्त पेड़ को तत्काल कटवाकर वहां से हटवाया गया। थाना प्रभारी पलासिया अजीत सिंह बैस एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारी रावत ने अपनी सूझबूझ तात्कालिक बुद्धिमता का परिचय देते हुये किसी अप्रिय घटना घटित होने से पूर्व ही पेड़ को वहां से हटवा दिया।
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …