*इंदौर:-बाबा यादव*
रविवार को जब कल्पेशजी खुदकुशी केस में महिला पत्रकार आरोपी सलोनी अरोरा को कोर्ट में पेश करने लाये यब मीडिया ने उससे कई सवाल किए लेकिन वह चुप रही, कोई उत्तर नही दिया। बल्कि मुँह छुपाती रही।
5 दिन के रिमाण्ड पर सलोनी को जिला कोर्ट मे पेश किया गया। उसे 5 दिन (9 अगस्त तक) के पुलिस रिमांड पर सुपुर्द किया गया। जिला लोक अभियोजक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस मेमोरेंडम में बताया गया कि इससे पूछताछ कर केस से सम्बंधित दस्तावेज व अन्य साक्ष्य एकत्रित करना है। इसके लेपटॉप आदि उसने मुंबई की एक होटल में छुपा कर रखे है वे जब्त करना है । इस पर पुलिस ने उक्त 5 दिन का पुलिस रिमांड दिया। सलोनी ने कोर्ट से आग्रह किया कि उसे वकील उपलब्ध कराया जाए तो कोर्ट ने लीगल सेल से वकील उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जल्द बाजी में पेश कर दिया गया मीडिया के सवालों व बातचीत में सलोनी अरोरा कई नाम उजागर कर सकती थी जो सायद पुलिस नही चहती थी। पहले जब सलोनी महिला थाने के बेरक में थी ऐसे में पुलिसकर्मी ने मीडिया से बचने के लिए तरीके के तौर पर अपनी बात कान में फुसफुसाई। मीडिया कर्मियो को एमआईजी टीआई काजी ओर महिला थाना टीआई अनिता ने झांसा दिया कि बाहर निकल कर बात करवाएंगे। जब इस बात पर मीडिया बाहर इंतजार कर रही थी तब उससे बात तो नह करवाई और फटा फट गाड़ी में बिठाया और कोर्ट ले गई।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / पुलिस जब घबराई तो सलोनी को मीडिया से नही होने दिया मुखातिब मीडिया के सामने मुँह छिपाती रही सलोनी
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …