*इंदौर:-बाबा यादव*
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों वर्षाकाल के दौरान होने वाले सड़क हादसों को लेकर इंदौर पुलिस काफी चिंतित दिख रही है। पुलिस ने इंदौर आरटीओ को उनके कार्यो का बोध कराते हुए कहा कि अनफिट वाहनों पर कार्रवाई करे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से इंदौर आने वाले वाहनों से कोई हादसा नही हो। पुलिस ने सीधे तौर पर ट्रेक्टर-ट्रालियां, दूध वाहनों को इंगित किया है।
पुलिस ने लापरवाह आरटीओ अधिकारियों को कहा है कि इंदौर जिले में हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली एवं दूध के वाहन एवं डंपर है। ऐसे ट्रैक्टर-ट्रालियां एवं दूध के वाहनों की बैटरी कमजोर होने या अन्य टेक्नीकल कमी होने से यह हेड लाइट एवं पार्किंग लाइट का उपयोग नहीं करते हैं । अंधेरे में भी हेड लाइट बंद करके वाहन चलाते हैं या कभी-कभी हेड लाइट की एक तरफ की लाइट जलाकर वाहन चलाते हैं । अभी बारिश का मौसम शुरू हो चुका है बारिश के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है ऐसे में टू व्हीलर चालक और फोर व्हीलर चालक को कम दिखता है।
आरटीओ को कारण बताते हुए पुलिस ने कहा है कि ट्रैक्टर ट्राली दूध वाहन एवं डंपरों पर विशेष अभियान चलाएं एवं इनकी हेड लाइट पार्किंग लाइट सही करवाएं एवं ट्रैक्टर ट्राली दूध वाहन एवं डंपर के चारों ओर रेडियम की बड़ी-बड़ी मोटी चौड़ी पट्टी लगवाएं जिससे कि अब वाहन पर जब लाइट पड़े तो यह वाहन दूर से ही दिखे । ट्रैक्टर ट्राली दूध वाहन एवं डंपरों को मुख्य मार्गो के साइड में पार्किंग करने के लिए स्पष्ट रूप से मना कर दिया जाए ।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …