*इंदौर:-DNU*
रियल इस्टेट क्षेत्र में काम करने वाले पेप्टेक ग्रुप के यहां दूसरे दिन भी आयकर की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान करोड़ों के कागजात मिले हैं, जिनकी जांच जारी है। विभाग ने ग्रुप के पांच स्थानों भोपाल, ग्वालियर, सतना, छतरपुर सहित इंदौर में भी कार्रवाई की। विभाग ने ग्रुप के 12 अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी। ग्रुप के डायरेक्टर नीरज चौरसिया ने जमीन के साथ केबल से जुड़े कारोबार में भी काफी निवेश किया है। टीम ने पहले दिन राऊ रोड स्थित उनके दफ्तर के साथ ही सतना में ग्रुप कार्यालय पर कार्रवाई की। प्रथम दृष्टया छापे में करोड़ों रुपए के कागजात मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चौरसिया ने करोड़ों रुपए की कर चोरी की है। फिलहाल, जब्त कागजातों की जांच जारी है। संभवतया जांच में कई बड़ी बेनामी संपत्तियों का भी खुलासा हो सकता है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …