डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर, 22मार्च 19
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सभी सेवाकेन्द्रों में हजारों सदस्यों के द्वारा आज रविवार को अपने अपने घरों में रहकर एवं ब्रह्माकुमारी सेवाकेनद्रों पर आज ब्रह्माकुमारी बहनों एवं यहां रहने वाले भाईयों द्वारा विशेष शांति और सद्भावना के लिये योग तपस्या का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर ज्ञानशिखर ओमशांति भवन में इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने संदेश दिया कि वर्तमान समय विश्व में ”कोरोना” वायरस के खतरे ने सभी को भयभीत कर दिया है । हम सभी एक ईश्वर की संतान भाई बहनें ह ऐसे समय में विश्व परिवार के प्रति संवेदना रखना हमारा कर्तवय है, जहांँ भी इस बीमारी से पीड़ित है उनको विशेष योग की शक्ति देना है और जो आत्मायें इस बीमारी से पीडित शरीर छोड़ दिया है, उनकी आत्मा को शांति का दान हम सबको देना है। हमें स्वयं भी इस बीमारी से बचाव के लिये सावधानी रखना है । आपने कहा कि हमें शरीर की रोग प्रति रोधक क्षमता को भी बढ़ाना है साथ ही मन की शक्ति को बढाकर इस बीमारी से रक्षा की जा सकती है
आज ब्रह्माकुमारीज के सभी सेवाकेन्द्रों पर विशेष सूचना के साथ गेट पर ताले लगा कर बंद रखा गया।
प्रातः कालीन प्रवचन सभी ने मोबाईल द्वारा यू ट्यूब पर साइन सुने। तथा संध्या 5 बजे छत पर खडे होकर सभी भाई बहनों विशेष सेवाकर्मियों का ताली,घंटी, शंख एवं थाली बजाकर अभिवादन किया।