*इन्दौर:-बाबा यादव*
श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा अति . पुलिस अधीक्षक महोदय मह नागेन्द्रसिंह के नेतृत्व में आपरेशन मस्कान चलाया जा रहा था उक्त अभियान के परिपालन में जैसी ही पुलिस को सूचना मिली की दिनांक 1107 18 के शाम 05 00 बजे थाना खुडैल के ग्राम तिल्लौर बुजुर्ग से 05 नाबालिग बच्चे बिना बताये अपने घरों से चले गये थे । इस संबंध में थाना खुडैल पर अप के . 274 / 18 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया तथा श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय महु ने आपरेश मुस्कान के तहत बच्चो को तत्काल बरामद करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये इस संबंध में गांव में बारिकी से पुछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त बच्चे गांव के ही एक नाबालिग बच्चे के साथ भोपाल तरफ गये है क्योकिं ले जाने वाला बच्चा पूर्व में भी भोपाल जा चुका है इस संबंध में थाना प्रभारी श्री अनिल यादव द्वारा टीम गठीत कर बच्चो की पतरसी हेतु टीम को भोपाल रवाना किया टीम को विदित हुआ कि उक्त अपहत बच्चे उज्जैन रेलवे स्टेशन पर भोपाल गाड़ी से उतरे है तथा कही जाने की तैयारी में है टीम ने तत्परता दिखाते हुवे सभी बच्चो को उज्जैन रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनो के सुपुर्द कर दिया है । अपहत बच्चो ने बताया की क्रिकेट में आलराउण्डर बनाने का झांसा देकर बहला फुसलाकर मजदुरी करवाने ले गया था तथा बच्चो को ले जाने वाले बालक के विरुध्द भी कार्यवाही कर उसे बाल न्यायालय पेश किया गया है । उक्त बच्चो की बरामदगी में चौकी प्रभारी कम्पेल बी एस सिकरवार , प्र आर 1742 विजय आर 2192 राजकुमार का योगदान सराहनीय रहा है ।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …