*इंदौर:-बाबा*
यातायात पुलिस को वाहन क्रमांक एमपी-09/एमजेड-0510 के मालिक स्वामी श्री ठाकुरदास द्वारा 31 मई 2017 को शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसके वाहन के विरुद्ध जारी ई-नोटिस उसका नहीं है। उसके वाहन का नम्बर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उपयोग किया जा रहा है। उक्त शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, डॉ प्रशांत चौबे ने एक टीम गठित कर उन्हे कैमरों की फुटेज आदि के आधार पर इस संबंध में कार्यवाही के लिए लगाया गया। टीम ने शहर के कैमरों में आने वाले वाहनों की जांच की और उक्त गाड़ी के संबंध में जानकारी निकाली। इस आधार पर उक्त बाइक की घेराबन्दी कर उसे रीगल चौराहे से पकड़ा गया, जिसे दीपक लालावत निवासी पंचम की फेल चला रहा था। उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …