डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 11 दिसम्बर,2019
इंदौर टूरिज्म फेस्ट के साथ शहरवासी एवं पर्यटक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ एडवेंचर गतिविधि में भी शामिल हो रहे हैं। जहां एक ओर जंगल सफारी और मड रैली सब कुछ भूल कर बचपन जीने का मौका देगा वहीं दूसरी ओर स्टार्गेजिंग, बोट रेसिंग ,ट्रैकिंग और कैंपिंग से जिज्ञासु मन को आनंद मिलेगा।
चखें इंदौरी स्वाद
इंदौर टूरिज्म की बात हो और इंदौरी जा़यके का जिक्र ना हो ऐसा मुमकिन नहीं है। पूरे देश में इंदौरी पोहे-जलेबी,सराफा बाजार और 56 दुकान के पकवान मशहूर हैं। इंदौर टूरिज्म फेस्ट के दौरान रीजनल पार्क में इन सभी जा़यकों का लुफ्त उठाया जा रहा है।
हुनर दिखाएं फोटो हंट और ट्रेजर हंट में
शनिवार 14 दिसंबर को मड रैली, जंगल सफारी तथा ट्रेजर हंट का आयोजन किया जा रहा है और रविवार 15 दिसंबर को कॉलेज विद्यार्थियों के लिए फोटो हंट तथा शहर के कॉरपोरेट्स के लिए बोट रेसिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ट्रेजर हंट तथा फोटो हंट प्रतियोगिताओं के लिए क्रमश 20000 एवं 5000 प्राइज मनी तय की गई है।
इसके अतिरिक्त हर रोज रीजनल पार्क में 10:00 से शाम 6:00 बजे तक विभिन्न वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज तथा अंबेडकर नगर महू में एडवेंचर एक्टिविटीज आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों में बनाना राइड, जारविंग बॉल,जेट स्की,कमांडो नेट, एटीवी बाइक राइड,पेडल बोटिंग,हाई स्पीड बोटिंग,रिवर क्रॉसिंग/ जिपलाइन, मोटर ग्लाइडिंग तथा पैरासेलिंग आदि शामिल हैं।