डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी , इंदौर)
इंदौर 25 जुलाई 2019
संभागीय बाल भवन इंदौर में सहायक संचालक श्री के.सी. पाण्डेय की अध्यक्षता में अभिभावकों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें बाल भवन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। बाल भवन में बच्चों की रूचि अनुसार दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा कम्प्युटर, नृत्य, गायन, चित्रकला एवं तबला का प्रशिक्षण दिया जाता है तथा बच्चों को खेल भी खिलाये जाते हैं।
बैठक में अभिभावकों ने अपने विचार रखे तथा बच्चों को अंग्रेजी भाषा सिखाये जाने का प्रस्ताव भी रखा। रविवार अवकाश दिवस में भी बच्चों को संस्कार शिक्षा प्रदान करने की सलाह दी गई। बाल भवन सलाहकार समिति की सदस्य श्रीमती मीता वाडिया ने बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा, जो कि परिवार व अभिभावकों के माध्यम से दी जाती है, के लिए बच्चों से खुलकर बात करने, प्रतिदिन शाम को दिनभर की गतिविधियों पर चर्चा करना एवं बच्चों के साथ ही रात का खाना खाने संबंधित चर्चा की गई।
बैठक में अभिभावकों के साथ पर्यावरणविद् डॉ. श्रीराम के द्वारा पर्यावरण बचाने व आने वाले समय में स्वच्छ पानी के प्रबंधन पर बच्चों तथा अभिभावकों से चर्चा की गई एवं बताया गया कि सभी दो फलदार, दो फूलदार, दो औषधीय तथा दो सब्जीदार पौधे लगाने के साथ-साथ जल संरक्षण की दिशा में काम करें।