इंदौर। मध्यप्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार के खिलाफ कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में धरने का आयोजन किया। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के समक्ष हुए कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन पहुंचे,लेकिन शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन के समर्थकों ने इस धरने से पूरी तरह दूरी बनाए रखी। टंडन अभी स्वास्थ्य लाभ के लिए मुंबई गए हुए हैं। टंडन समर्थकों के नहीं पहुंचने के बाद भी धरना पूरी तरह सफल रहा। धरने में मुख्य रुप से तुलसी सिलावट, अश्विन जोशी, राजेश चौकसे, अमन बजाज, शशि यादव व शर्मिला धोलपुरे मौजूद थी।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …