डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, बुरहानपुर)
इंदौर 6 नवम्बर 2019
इंदौर संभाग में नागरिकों को निर्धारित समय-सीमा में विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी की विशेष पहल पर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनमित्र शिविर के आयोजनों का सिलसिला शुरू किया गया है। इसके तहत आज इंदौर संभाग के बुरहानुपर जिले में एक दिन में एक साथ 12 जगहों पर जनमित्र शिविर आयोजित किये गये।
इन शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और निर्धारित सेवाओं के अंतर्गत आवेदन लेकर उनका मौके पर निराकरण किया गया। जिन आवेदनों का मौके पर निराकरण नहीं हो सका उनका समय-सीमा तय कर निराकरण किया जायेगा। आज बुरहानपुर जिले में ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के मूल भावना के क्रियान्वयन हेतु नियमित ‘‘जनमित्र‘‘ शिविर का आयोजन 12 जगहों पर किया गया। इसी तारतम्य में यह शिविर आज बुरहानपुर जनपद पंचायत के कलस्टर धुलकोट की ग्राम पंचायत असीर बोरीबुजुर्ग की ग्राम पंचायत अम्बा, निम्बोला की ग्राम पंचायत बलड़ी, दर्यापुरकलां की ग्राम पंचायत बड़गांव माफी, नाचनखेड़ा की ग्राम पंचायत अड़गांव, फोफनारकलां की ग्राम पंचायत बख्खारी में लगाया गया।
इसी तरह जनपद पंचायत खकनार के कलस्टर सिरपुर की ग्राम पंचायत गुलई, कलस्टर तुकईथड़ की ग्राम पंचायत चिढ़ियामाल, देड़तलाई की ग्राम पंचायत देड़तलाई, परेठा की ग्राम पंचायत डवाली रैय्यत, सीवल की ग्राम पंचायत डाभियाखेड़ा, अम्बाड़ा की ग्राम पंचायत सांडसकलां में आयोजित हुये। जनमित्र शिविर में ग्रामीणजनों द्वारा अपनी समस्याएँ व शिकायतें लिखित आवेदन के साथ प्रस्तुत की गई। शिविर में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारीगणों ने ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और समझा।
इन शिविरों के आयोजन का सिलसिला मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 01 नवंबर से शुरू किया गया। शिविरों में शहरी क्षेत्र के नागरिकों को विभिन्न विभागों से संबंधित 51 तथा ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को 52 सेवाओं का लाभ सीधे-सीधे मिल रहा है। ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही आवेदन देना होता है। वहीं इसका निराकरण निर्धारित समय-सीमा में कर उन्हें सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। सेवाएं उपलब्ध नहीं कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही का प्रावधान भी रखा गया है। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने सभी कलेक्टर्स को इस योजना को प्रभावी तौर पर लागू करने के निर्देश दिये है।
संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने बताया कि इंदौर संभाग में “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के क्रियांवयन को और अधिक जन हितेषी तथा जनोपयोगी बनाने के लिये जनमित्र नाम से पंचायतों तथा वार्ड और झोन में हर सप्ताह शिविर लगाने का सिलसिला शुरू किया गया है।