*इंदौर:-बाबा यादव*
नगर निगम की सीमा में कनाड़िया से लगे बेगमखेड़ी गांव के ग्रामीण आज भी सड़क के मामले में अच्छे दिन का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों के आक्रोश का कारण बेगमखेड़ी से चौहानखेड़ी तक की 2.40 किमी सड़क है, जो आजतक पूरी नहीं हुई! इस सड़क का काम इसी साल जून में पूरा होना था, पर डेढ़ साल में काम शुरू भी नहीं हुआ है। सड़क के न बनने से 12 गाँव परेशान हैं।
चौहानखेड़ी के सरपंच दिनेश मठ ने बताया कि 2 साल पहले हमारी ये सड़क डामर से बनी सड़क थी और बेहतर स्थिति में थी। मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण ने वर्ष 2015 में मेसर्स पृथ्वी इंफ्रास्टक्चर प्रा लिमिटेड को इस 2.40 किमी सड़क बनाने का कॉन्ट्रैक्ट 132.62 लाख में दिया था। उसे 19 दिसंबर 2016 से कार्य प्रारंभ कर 18 जून 2018 को इसे पूरा करना था। सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने की इस शर्त पर अनुबंध तैयार हुआ था। ठेकेदार कर्णसिंह ठाकुर को शर्त के अनुसार डामरीकृत सड़क को खोदकर रोलर से दबाने का मिट्टी कार्य करना था। इसके बाद 100 ट्रक मुरम बिछाकर उसे रोलर से दबाना था। लेकिन, आज तक उस खोदी गई सड़क पर कोई कार्य नही किया गया। पूर्व सरपंच भेरूसिंह के अनुसार इस सड़क से लगभग 12 गांव के लोग गुजरते हैं। ठेकेदार की लापरवाही के कारण सारे ग्रामीण परेशान हैं। इस बारे में सीएम हेल्प लाइन में भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हुई! बारिश होने के बाद तो सड़क की हालत बहुत ज्यादा ख़राब हो गई! रोड पर चलना तक मुश्किल हो रहा है। बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कत हो रही है।
इस रोड के कारण आसपास के गारी पिपलिया, गारीया, गोगाखेड़ी, खिमाना, सेतखेड़ी, सूखेड़ी, खुड़ैल आदि 12 गांव का आवागमन प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र के 10-12 गांव के ग्रामीण चुनाव से पहले इस सड़क को लेकर आंदोलन और धरना प्रदर्शन की तैयारी में लगे हुए हैं। सड़क निर्माण के नियम और शर्तों के अनुसार समय अवधि में कार्य पूर्ण नहीं करने की स्थिति में ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर उससे जुर्माना वसूलने का भी प्रावधान बनता हैं। क्योंकि, कार्य पूर्णता की अवधि अवधि भी महीनेभर पहले ही बीत चुकी है।
काम नहीं होने की बात मानी
इस बारे में मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक डीएस तोमर का कहना है कि अभी चौहानखेड़ी गाँव की सड़क का काम क्षेत्र में पानी की किल्लत के कारण पूरा नहीं हो सका है। जबकि, पृथ्वी इंफ्रास्ट्रक्चर के ठेकेदार कर्णसिंह ठाकुर को तो शायद पता कि ये काम जिस समय सीमा में करना था वो निकल गई है। उनका कहना था कि हाँ मैं दिखवाता हूँ कि सड़क का काम अभी तक पूरा क्यों नहीं हुआ?
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …