Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / बेलदार असलम खान पर कार्यवाही की माँग को लेकर नगर निगम जन सुनवाई में आन्दोलन कर दिया ज्ञापन महापौर चुप क्यो हैं

बेलदार असलम खान पर कार्यवाही की माँग को लेकर नगर निगम जन सुनवाई में आन्दोलन कर दिया ज्ञापन महापौर चुप क्यो हैं

Spread the love

इंदौर:-बाबा यादव 

एक ऑडियो क्लिप भी हुई है मामले में वॉयरल

मप्र राजीव विकास केन्द्र के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में आज  इन्दौर नगर निगम पर मप्र राजीव विकास केन्द्र द्वारा  नगर निगम पर आन्दोलन कर  एक प्रतिनिधि मण्डल निगम*अपर  *आयुक्त  रजनीश कसेरा को जन सुनवाई में महापौर एवं निगम आयुक्त के नाम एक ज्ञापन दिया जिसमें माँग की गई की लोकायुक्त छापे में 50 करोड़ के छापे में निकला आसामी बेलदार असलम खान पर अभी तक कोई कार्यवाही क्यो नही की गई असलम खान को नगर निगम से तत्काल बर्खास्त किया जाय* *साथ ही असलम खान की नियुक्ति नगर निगम में जबसे हुई है अब तक के नक्शों की फाइल जो* *व्यवसायिक भवनों बिल्डिंग किस की है और नक्शों में क्या हेर फेर हुआ है नक्शे किन किन भवन अधिकारीयों की असलम खान के साथ मिलीं भगत थीं यह जांच का विशे है महापौर और निगम आयुक्त   निपक्ष जाँच कर कार्यवाही करे*
*आपने कहाँ है कि नगर निगम की महापौर श्रीमती मालनि गौड़ और भाजपा के नेता इस सम्बन्ध में चुपी साधें हुए हैं महापौर को इस सम्बन्ध में शीघ्र ही स्पष्टी करण जनता के सामने  देना चाहिए । और भ्रष्टाचारी बेलदार असलम खान पर तत्काल कार्यवाही करना चाहिए*
*आपने कहाँ है कि 20 वर्ष की भाजपा परिषद के सरक्षण में भ्रष्टाचार नगर निगम में फल फुल रहा हैं 18 हजार रुपये महीने का वेतन पाने वाला इन्दौर नगर निगम का एक मामूली सा बेलदार असलम खान जिसके यहाँ* *लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्यवाही गत दिनों कि थीं जिसमें कई करोड़ से भी अधिक सम्पत्ति का आसामी निकला असलम खान* *बिल्डर,भूमाफिया,अधिकारीओ,नेताओं से सांठगांठ कर बिल्डरो के नक्शे पास कराता था 20 वर्षो की भाजपा परिषद के कार्यकाल में किस तरह से भ्रष्टाचार व्याप्त है इसका जिता जागता उदाहरण है जब बेलदार 50 करोड़ का निकला तो अन्य अधिकारी कितने कितने अरबों के होगे निगम के सभी अधिकारियों की जाँच की जाना चाहिए* *साथ ही अन्य दोषी सभी निगम अधिकारीयों पर कार्यवाही की जाएँ*
*आन्दोलन में मुख्य रूप से संदीप ओझा,नितिश भारद्वाज,अली असगर भोपाल वाला,सन्नी* *पठारे,सुनील अवधिया, संजय यादव, गोपाल यादव, दिनेश तंवर, राजेश* *चौरसिया, हर्षद शाह, पंकज ओझा, विभाष शर्मा, यतिन्द्र वर्मा, विजय बौरासी, लक्ष्मण खत्री,शेख शाकिर,राजीक खान*, *सिद्दीक खान, भूपेंद्र केतके,फारूक़ शेख, सोनू खान, सोनू कुमावत, इमरान शेख, मो• सादिक* *खान ,मुन्ना* *अफसर,अनवर हुसैन, अमन जायसवाल, राजू पाल, वाज़िद अली,पप्पू खान, ओमप्रकाश आर्य, जतिन लश्करी, दीपक मलोरिया, विनोद वर्मा, सफ्दर नकबी,अशोक नालिया,राहुल यादव दीपक चौधरी, शाहिद कुरैशी, फारूक़ मंन्सरी, आलमगीर मन्संरी,कमल बघेल, राहुल माॅडले, सदाम* *मंन्सरी,राकेश* *शाहू युसुफ खान,संजय* *गर्ग,नारायण चौहान, सुभाष तंवर,सतपाल सिलावट*

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *