*इंदौर:-बाबा यादव*
जिला स्तरीय बॉक्सिंग के लिए चयन करने वाली समिति ने इस बार पाँच बार के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों को चयन के अयोग्य घोषित कर दिया, उनके साथ अभद्रता करने में भी चयन समिति के सदस्य पीछे नहीं रहे। गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर युवराज ठाकुर और अर्पिता शुक्ला ने अपने परिजनों के साथ कमिश्नर राघवेंद्र सिंह से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई।
परिजनों ने कमिश्नर से चयन समिति के सदस्यों द्वारा खिलाडियों को प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाए। बताया गया कि अपने चहेते खिलाड़ियों को स्पर्धा में प्रवेश देने के लिए चयन समिति की सदस्य माधुरी बेंजामिन और महावीर आर्य ने उनके फार्म स्वीकृत नहीं किए और अभद्रता कर उन्हें बाहर कर दिया। परिजनों ने भी आरोप लगाया कि प्रतिभावान उनके बच्चों को जानबूझकर चयन समिति द्वारा हमेशा के लिए खेल से वंचित किया जा रहा है।
कमिश्नर राघवेंद्र सिंह ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा कि खिलाड़ियों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा । इस मामले में जब संयोगितागंज स्कूल कि खेल शिक्षक शिक्षिका और चयन समिति प्रभारी माधुरी बेंजामिन से जानकारी ली गई तो उन्होंने इन खिलाड़ियों के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की ! उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों द्वारा आरोप लगाए गए हैं वे चयन प्रक्रिया में शामिल ही नहीं हुए! वही इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि दोनों पक्षों की बात सुनी गई है, साथ ही मामले की जांच करवाई जा रही है। इस मामले कमिश्नर ने जांच के निर्देश दिए और इन्दौर कलेक्टर निशांत बरवड़े सहित जिला शिक्षा अधिकारी व जिला क्रीड़ा अधिकारी की जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …