*इन्दौर:-बाबा यादव की टेड़ी कलम से….*
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान निकल पड़े है तीन बार की जीत के रथ पर सवार होकर चौथी जंग जीतने । प्रदेश की भोली भाली जनता शायद नहीं जानती कि लगभग ढाई करोड़ के चुनावी रथ पर सवार होकर प्रदेश के मुखिया आशीर्वाद मांगने निकले हैं या आशीर्वाद देने ?????
20 फिट के लगभग ऊंचे रथ से आशीर्वाद कैसे लेंगे ये तो मामा जाने हिन्दू धर्म मे तो देखा है कि आशीर्वाद बड़े बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर लिए जाते है अब मामा इतनी ऊपर आम जन इतनी नीचे तो सवाल उठता है कि मामा आशीर्वाद लेंगे या देंगे क्या ये अमजन्ता के साथ खुला छलावा नही है …..? खेर मामा कहलाते है
शिवराज वोटों की गुहार लगाने
पार्टी विथ डिफरेंट की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने संसद से दो सीटें हासिल करने के बाद कड़ी परीक्षा देकर आज ना सिर्फ जनप्रिय और विशालकाय पार्टी बन चुकी है जब कि कांग्रेस जैसी देश की सबसे पुरानी पार्टी अपने अस्तित्व को तलाशने में जुट गई है ।
स्वामी विवेकानंद , पंडित दीनदयाल उपाध्याय , कुशाभाऊ ठाकरे जैसे सादगीप्रिय व्यक्तियों के पथ चिन्हों पर चलने वाली भाजपा आज उन्ही रास्तों पर चल पड़ी है जो रास्ते कभी कांग्रेस ने अपनाए थे ।
बहुत पुरानी बात नही है जब कांग्रेस देश और प्रदेश में सत्तारूढ़ थी उस समय कांग्रेस के छोटे से छोटे कार्यक्रमों में पार्टी और पार्टीजनों द्वारा रुपया पानी की तरह बहाया जाता था । कार्यक्रम बड़े चकाचौंध भरे होते थे ।
लेकिन आज भी कुछ नहीं बदला सिवा पार्टी के । आज भाजपा उस जगह आ पहुंची है जहाँ कांग्रेस थी । मतलब भाजपा ने अपने चकाचौंध वाले कार्यक्रमों में कांग्रेस को मीलों पीछे छोड़ दिया ।
बहरहाल भाजपा का ग्रैंड ग्रैंड शो शुरू हो चुका है । यहाँ भाजपा की चतुराई यह होती है कि इसे अपनी ऐब छुपाने के लिए स्वदेशी की चाशनी में लपेट दिया जाता है
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान निकल पड़े है तीन बार की जीत के रथ पर सवार होकर चौथी जंग जीतने । प्रदेश की भोली भाली जनता शायद नहीं जानती कि लगभग ढाई करोड़ के चुनावी रथ पर सवार होकर प्रदेश के मुखिया आशीर्वाद मांगने निकले हैं या आशीर्वाद देने ?????
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / भाजपा का ग्रैंड शो शुरू ढाई करोड़ के रथ पर निकले मामा आशीर्वाद देंगे या लेंगे समझ से परे
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …