DNU इंदौर।
पुलिस सख्ती की असर बदमाशों और मनचलों पर नहीं दिख रहा है। हाल ही में वी केयर फॉर यू के सामने एक ऐसा मामला आया है जिसमें इंवेंट मैनेमेंट का कार्य करने वाली युवती को उसका पूर्व परिचित युवक अपनी मंगेतर के साथ मिलकर परेशान कर रहा था। यही नहीं रास्ते में रोककर मारपीट करने तथा अपनी मंगेतर से फोन पर जान से मारने की धमकी दिलवाता था। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मनचले और उसकी मंगेतर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है ।
जिला अपराध शाखा को एक युवती ने शिकायत की थी कि वह लसूड़िया क्षेत्र में रहने वाली हैं तथा वह इंवेंट मैनेजमेंन्ट का काम करती हैं । पुलिस को युवती ने बताया कि मेरा पूर्व परिचित मित्र अनिकेत गोयल इंदौर जिसे मैं पिछलें पॉच साल सें जानती हूं। पॉच साल पहलें मेरी महिला मित्र के जरियें मेरी पहचान अनिकेत के साथ हुई थी। इसके बाद अनिकेत मुझें बार बार कॉल करने लगा साथ ही मेरा पीछा भी करता था। अनिकेत शराब भी पीता था और रास्तें में रोक कर मुझसें मारपीट भी करता था इसीलिए मैंने अनिकेत सें बात करना बंद कर दी थी। इसके बाद अनिकेत, अपनी मंगेतर द्वारा मेरे मोबाईल नंबर पर कॉल करवा रहा है, जो मुझसे सीधे गाली-गलौज कर रही है और मुझें जान सें मारने की धमकी भी दे रही है।
पुलिस ने युवती की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम को जांच का जिम्मा सौपा। टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए अनिकेत गोयल पिता विजय गोयल उम्र 23 साल निवासी 102 श्री विनायक टाउनद्वीप कॉलोनी इंदौर तथा उसकी मंगेतर को पकड़कर पुलिस थाना लसूड़िया के सुपुर्द किया गया है।
*आरोपी ने बोला युवती से शादी करना चाहता है*
पुलिस के हत्थे चढे मनचले अनिकेत ने पूछताछ मे बताया कि उसने बी.कॉम किया है और वर्तमान में पिताजी के साथ प्रापर्टी का काम कर रहा हूं और साथ ही केबल आॅपरेटर भी हैं। वह पॉच साल सें युवती को जानता हॅू और मै शादी करना चाहता हूॅ किन्तु मेरी सगाई कहीं ओर हो जाने के कारण उसनें मुझसें बात करना बंद कर दी थी। इसके बाद मेरी मंगतेर ने मेरे मोबाइल से मोबाईल नंबर लेकर युवती से गाली-गलौच कर धमकी आदि दी थी।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / मनचला और उसकी मंगेतर पुलिस की गिरफ्त में एक तरफा प्यार में शादी करना चाहता था युवक
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …