Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / महाराष्ट्र से इंदौर आकर चोरी करने वाले बदमाश पकडे गए पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज के आधार पर पकड़ा, माल बरामद

महाराष्ट्र से इंदौर आकर चोरी करने वाले बदमाश पकडे गए पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज के आधार पर पकड़ा, माल बरामद

Spread the love

*DNU इंदौर*
सरवटे बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों महिलाओं के पर्स चुराने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पीछा कर पकड़ा। आरोपी चोरी की वारदातों को बडे ही शातिराना अंदाज से अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पुछताछ कर रही है जिनसे और भी वारदातों का पता चलने की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस छोटी ग्वालटोली में एक महिला छायाबाई पति संजय राजवैद्य निवासी सुदामानगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सरवटे बस स्टैंड पर थी और किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका पर्स चुरा लिया है। पर्स में सोने की चेन, मोबाइल, कपडेÞ और अन्य दस्तावेज रखे थे। अधेड महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और मौके पर पहुंचकर घटना जानकारी ली। इस दौरान पुलिस को कुछ सीसीटीवी कैमरे नजर आए तो उनके फुटेज खगाले गए। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक महिला का बेग चुराकर जाते हुए नजर आए। पुलिस ने इसके बाद बदमाश जिस भी मार्ग पर गए उस मार्ग के सीसीटीवी फुटेज देखते हुए बदमाशों का  पीछा किया ।
पुलिस ने इस दौरान इलाके के अपने मुखबीरों की मदद ली तो ज्ञात हुआ कि दो  बदमाश जरूर एक बेग ले जाते हुए दिखे थे और मुखबीर ने उनकी संभावित लोकेश भी बता दी। इसके बाद पुलिस ने  उक्त स्थान पर छापा मारा तो वहां से मोहम्मद आसिफ पिता अब्दुल हमीद शेख उम्र 32 वर्ष निवासी 2 कुंज विहार, सी.एच.एस. धरकुल सेक्टर-15 खरघर नवी मुंबई (महाराष्ट्र) तथा अजीत कुमार पिता मडीवालेश्वर मुलगुण्ड उम्र 44 वर्ष निवासी 1/17 सेण्ड लेण्ड विश्वैश्वरैया नगर वेलगम कर्नाटक वर्तमान रूम नं. 2 मालेवाड़ी सुकापुर न्यू पनवेल रायगढ़ (महाराष्ट्र) मिले। पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो महिला के चुराए गए बेग मिले और उसमें रखा सामान भी मिल गया।  पुलिस द्वारा आरोपी गणों से अन्य वारदातों व उसके साथियों का पता लगा रही है।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *