इंदौर:- DNU
महालक्ष्मी नगर आर सेक्टर में ड्रेनेज का गंदा पानी सड़कों तथा शिक्षण संस्थाओं के परिसर से होता हुआ बह रहा है। इस क्षेत्र में कुछ लोगों ने ड्रेन चेम्बर को तोड़ दिया है। इस कारण ड्रेनेज लाइन अवरुद्ध हो गई और पानी सड़कों से होता हुआ क्षेत्र में स्थित शिक्षण संस्थाओं के परिसर में भर रहा है। इससे चारों और दुर्गंध फैल रही है। गंदे पानी के कारण मच्छरों की भरमार हो गई है। इससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। गंदा पानी जमीन में भी रिस रहा है जिससे क्षेत्र के नलकूपों का पानी भी प्रदूषित होता जा रहा है। रहवासियों ने नगर निगम प्रशासन को शिकायत कर समस्या का तुरंत निराकरण करने की मांग की है। साथ ही ड्रेनेज चेम्बर तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह भी किया है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …