- *इंदौर:-बाबा यादव*
शहर के नजदीक वाले पर्यटन स्थलों पर होने वाले हादसों को रोकने, सुरक्षा व्यवस्था तथा जागरूकता लाने महिला बाल विकास विभाग एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता आगामी 31 जुलाई को होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने चयनित अभ्यर्थी स्कूली बच्चे 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
विभाग के सहायक संचालक वीपीसिंह राठौर ने बताया कि बारिश के दिनों में बच्चे व युवा वर्ग बड़ी मात्रा में पर्यटन स्थल पहुंचते हैं। कई बार इन स्थलों पर हादसे हो जाते हैं। इन स्थलों को प्रति बच्चों में जागरूकता लाने की कोशिश की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्देश्य मप्र. टूरिज्म बोर्ड, स्कूल शिक्षा विभाग एवं इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा प्रदेश में पर्यटन स्थलों के प्रति स्कूली बच्चों में जागरूकता लाने तथा उनकी पर्यटन में रुचि, स्थलों के संदर्भ में जागरूकता उत्पन्न करना है। उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया जा रहा है। 31 जुलाई को आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कुल 3 श्रेष्ठ विद्यार्थी प्रति स्कूल सहभागिता कर सकते हैं, जिनका चयन स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर विद्यालय प्राचार्य, प्रबंधन द्वारा किया जाएगा।
20 जुलाई को शाम 4 बजे तक शासकीय कन्या उमावि संयोगितागंज अग्रसेन चौराहा चयनित विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सुबह 10 से 12 बजे तक लिखित क्विज प्रतियोगिता होगी, जिसमें टीम द्वारा मिलकर जवाब लिखे जाएंगे। लिखित क्विज में चयनित 6 श्रेष्ठ टीम दोपहर 2.30 बजे से 4 बजे तक मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगे। मल्टीमीडिया क्विज में विजेता एवं उपविजेता का चयन होगा, जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …