*इंदौर:-बाबा यादव*
शहर इंदौर के मंगलिया इलाके के डकाच्या में बताया जा रहा है कि कर्ज से त्रस्त व परेशान होकर एक किसान दंपती ने मोत को गले लगा लिया उन्होंने तंगहाली में जहर खाकर आत्महत्या करने का पूरा प्रयास किया जबकि मामला समाने आया है की किसान और उसकी पत्नी ने जंगल में जहर खाकर अपनी प्राणलीला समाप्त कर ली वन्ही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक का नाम नंदकिशोर चौधरी (60) और पत्नी का नाम पुष्पा (50) पता चला है। आत्महत्या की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे वन्ही किसान दंपती को उपचार के लिए पहले देवास के सरकारी अस्पताल भेजा गया लेकिन उनकी हालत गंभीर होने से उन्हें इंदौर के बायपास स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल भेजा गया।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …