डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 4 अगस्त 2019
स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज इंदौर में साफ़ कहा है कि मध्यप्रदेश में दुग्ध पदार्थों में मिलावट के ख़िलाफ़ मुहिम पूरी सख़्ती से चलायी जाएगी। इसे अंजाम तक पहुंचाया जायेगा। मिलावट मुक्त मध्यप्रदेश के लिए सरकार कठोरतम कार्यवाही करेगी। आज इंदौर में एक उच्च स्तरीय बैठक में उन्होंने इन्दौर संभाग में मिलावट के विरुद्ध अभियान की रणनीति पर चर्चा की। इस बैठक में संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, एडीजी श्री वरुण कपूर, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव,एसएसपी श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र, मध्यप्रदेश के नियंत्रक खादय एवं औषधि प्रशासन श्री रविंद्र सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने मध्यप्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को दुग्ध पदार्थों में मिलावट के ख़िलाफ़ कठोर से कठोर कार्यवाही के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूध में इतनी हानिकारक पदार्थों की मिलावट की जा रही है जो कल्पना से परे हैं। दीवारों में लगायी जाने वाली पुट्टी, सड़ी मूंगफली, यूरिया और अन्य रासायनिक पदार्थ भी मिलाए जा रहे हैं। ऐसा सफेद जहर बनाने वालों पर गत पन्द्रह वर्षों में कार्यवाही नहीं की गयी। यह मानवता के ख़िलाफ़ भयंकर अपराध है, ऐसे तत्वों को बख़्शा नहीं जाएगा।
सफ़ेद ज़हर के खिलाफ़ संभाग में अच्छी मुहिम प्रारंभ करने के लिए मंत्री श्री सिलावट ने कमिश्नर श्री आकाश त्रिपाठी की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अभियान अंजाम तक पहुँचना चाहिए। मिलावटखोरों में इतनी दहशत हो कि वह फिर कभी ऐसा अपराध नहीं करें। संभाग में तेज़ी से सेंपल लिये जाए और इनका परीक्षण भी तेज़ी से कराया जाए। ऐसे अपराधियों के ख़िलाफ़ रासुका और संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।
इंदौर में बनेगी प्रयोगशाला
मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि खाद्य सामग्री में मिलावट के किए गए सैंपल के त्वरित परीक्षण के लिए इंदौर में प्रयोगशाला बनायी जाएगी। इसके लिए उन्होंने 7 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत कर दी है। इसके अलावा ग्वालियर और जबलपुर में भी प्रयोगशालाएं बनायी जाएंगी, इनके लिए चार-चार करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है।