Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा नहीं जन माफ़ी यात्रा निकाले-राकेश सिंह यादव

मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा नहीं जन माफ़ी यात्रा निकाले-राकेश सिंह यादव

Spread the love

*उज्जैन:-बाबा यादव*
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राकेश सिंह यादव ने उज्जैन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो चुनाव के पहले जनआशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है ,उज्जैन ही नहीं पूरे प्रदेश की जनता को गुमराह करने वाली यात्रा है ।मुख्यमंत्री को जन माफी यात्रा निकालना चाहिए क्योंकि मुख्यमंत्री ने  अपने अधीनस्थों के साथ जिस तरीके से भ्रष्टाचार को बढाया है उसका सीधा उदाहरण उज्जैन में सिंहस्थ घोटाला है,मुख्यमंत्री के संरक्षण में  करीब 600से 2000 करोड़ का घोटाला हुआ है,जिसकी जांच आज तक नहीं हुई है लगातार इस घोटाले की जांच करवाने की मांग की जाती रही है लेकिन मध्य प्रदेश के गूंगे बहरे मुख्यमंत्री ने आज तक इस भ्रष्टाचार की जांच करवाने के लिए कार्यवाही नहीं की है ,प्रदेश के मुख्यमंत्री यदि ईमानदार है तो  सिंहस्त  घोटाले की जांच करवा लें खुद उनकी ईमानदारी का चिट्ठा जनता के सामने आ जाएगा उज्जैन में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश सचिव राकेशसिंह यादव ने कहा कि इस वक्त श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस एकजुट है और प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ है प्रदेश में जिस तरह से भ्रष्टाचार की परत-दर-परत बनी है उससे जनता काफी प्रताड़ित हुई है इसलिए भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प खुद प्रदेश की जनता ने लिया है।
उज्जैन में सिंहस्थ के घोटालों का पर्दाफाश करते हुए प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने पत्रकारों के सामने करीब 35 घोटालों का चिट्ठा रखा और बताया कि मुख्यमंत्री ने महांकाल को भी नहीं छोड़ा और वहां भी भ्रष्टाचार कर डाला मंगलनाथ कटिंग सेट हो या गांव घाट जल शोधन संयंत्र घोटाला 30 करोड़ का वोटिंग घोटाला हो या तीन करोड़ की पंचकोशी मार्ग का टॉयलेट घोटाला हो मेडिकल इंस्ट्रूमेंट चौटाला दवाई घोटाला कूलर घोटाला पेवर ब्लॉक घोटाला 180 करोड़ का शिप्रा शुद्धिकरण घोटाला 5 करोड़ का स्वास्थ्य सामग्री घोटाला 50 करोड़ का गैर जरूरी कार्यो का घोटाला 15 करोड़ का ऑनलाइन घोटाला 9 करोड़ का घोटाला 7:00 करोड़ 10 करोड़ का घोटाला कच्ची सड़क बनाने में किया मुख्यमंत्री ने ऐसे कई घोटाले किया है घोटालों की एक लंबी सूची है जिस के बोझ के तले खुद मुख्यमंत्री दबे हुए हैं लेकिन अपने लच्छेदार भाषणों और लुभावने वादे करके जनता को गुमराह करने में लगी हुई है पूरी की पूरी भाजपा प्रदेश में इस समय भारतीय जनता पार्टी के पास खुद के बचाव के लिए कुछ नहीं है इसलिए अनर्गल प्रलाप करने में लगी हुई है शिवराज सिंह चौहान की 15 साल की सरकार ने प्रदेश में ना केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है बल्कि बेरोजगारी महिला अपराधों की खुली छूट लूट बदमाशों को संरक्षण यह सब भाजपा नेताओं के संरक्षण हो रहा है नेता के अपराधियों से गठजोड़ होने के कारण होने के कारण ही अपराधियों के हौसले बुलंद हैं
कांग्रेस प्रदेश में किस मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी इस सवाल के जवाब पर प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस छिंदवाड़ा विकास के आधार पर चुनाव लड़ेगी छिंदवाड़ा में जिस तरह से विकास हुआ है वहां रोजगार के साधन उपलब्ध हुए हैं छिंदवाड़ा की जनता जिस तरह से अपराध मुक्त है वही फार्मुला पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का सीधा लक्ष्य प्रदेश को विकास की गति दिलाना है रोजगार में युवाओं की भागीदारी और प्रदेश को कृषि के क्षेत्र में वास्तव में उन्नतशील बनाना है ताकि किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर ना हो किसानों को आत्महत्या से रोकना प्रदेश का विकास करना रोजगार उपलब्ध कराना यह कांग्रेस का चुनावी मुद्दा होगा कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर यादव ने साफ इंकार किया और कहा कि इस वक्त कांग्रेस एकजुट है और सभी अपने अपने दायित्वों के अनुसार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *