डीएनयु टाईम्स (दीपक सेन, देपालपुर)
देपालपुर। अखिल भारतीय व्यापार महासंघ कैट के सेंट्रल इंडिया प्रभारी रमेश चंद्र गुप्ता एवं महासंघ के इंदौर अध्यक्ष मोहम्मद पीठावाला ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लेबर लॉ का सरलीकरण लाइसेंस अवधि 10 वर्ष तक एवं इसी प्रकार किए गए अन्य सुधारों से प्रदेश का व्यापार उद्योग जगत उत्साहित है प्रभारी रमेश गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए हमारे द्वारा व्यापारी हितों में विभिन्न मांगों को लेकर भी एक पत्र लिखा गया है। लोहा जगत के राजेंद्र कूलवाल देवेंद्र बंसल ने आवास निर्माण बढ़ाने के लिए कानून की शिथिलता करना एवं धन उपलब्धता की बात कही है वही दिनेश गर्ग व जिला महामंत्री मनोज अग्रवाल एवं ने कृषि उपज मंडी अधिनियम को सरल बनाने का आग्रह किया है मावा एसोसिएशन से कैलाश खंडेलवाल ने मिलावट विरोधी कानून के पालन में अफसरों की सजगता एवं प्रमाणित मावा एवं मिठाई बेचने वाले को परेशान नहीं कर उन्हें सहयोग करने की बात भी मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचाने की बात रखी
देपालपुर से दिपक सेन कि रिपोर्ट