Breaking News
Home / खरगोन / मुख्यमंत्री ने मांगा चौथी बार भाजपा सरकार का आशीर्वाद। जन आशीर्वाद यात्रा में रोड शो व सभाओं में उमड़ा जनसैलाब – खरगोन में 40 करोड़ व 20 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यां का भूमिपूजन किया

मुख्यमंत्री ने मांगा चौथी बार भाजपा सरकार का आशीर्वाद। जन आशीर्वाद यात्रा में रोड शो व सभाओं में उमड़ा जनसैलाब – खरगोन में 40 करोड़ व 20 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यां का भूमिपूजन किया

Spread the love

*खरगोन:-सुरेंद्र सेन* मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की रविवार को जिले में निकली जन आशीर्वाद यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। खरगोन, कसरावद में रोड शो व सभाओं के माध्यम से श्री चौहान ने जनआशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में लगातार चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया वहीं कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से 50 साल के कांग्रेसी शासनकाल का हिसाब मांगा।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया जिले में जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन रविवार को श्री चौहान ने स्थानीय सर्किट हाउस पर पत्रकारवार्ता लेकर समाज प्रमुखों से भेंट की। तत्पश्चात डायवर्शन रोड, गायत्री मंदिर तिराहा, बस स्टैंड, सोनी प्रतिमा तिहारा, बिस्टान रोड होते हुए अनाज मंडी पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में श्री चौहान ने प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना असंगठित मजदूर कामगार योजना व किसान समृद्धि योजना से होने वाले लाभ गिनाए। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार गरीब व किसानों की सरकार है। प्रदेश में 2022 तक कोई आवासहीन नहीं रहेगा। किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी। प्रदेश सरकार ने सड़कां का विकास किया। जब कांग्रेस की सरकार थी तब प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी में था। सड़कों की स्थिति बदहाल थी। किसानों को बिजली नहीं मिलती थी। श्री चौहान ने कहा हमने सड़क, बिजली, सिंचाई, शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है। किसानों को फसलों का समर्थन मूल्य के साथ बोनस दे रहे हैं। कांग्रेस के समय किसानों से 18 प्रतिशत ब्याज लिया जाता था। मैंने इसे शून्य प्रतिशत किया है। गत वर्ष किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचकर भूल गए थे लेकिन हमारी सरकार ने उन्हें 200 रुपए प्रति क्विंटल बोनस प्रदान किया। सभी प्रकार के मजदूरी करने वालों के बच्चों को पहली से कॉलेज तक की शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। उनकी फीस मुख्यमंत्री शिवराम मामा भरेगा। गर्भवती महिला को बच्चे को जन्म देने तक 16 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार जब तक प्रत्येक गरीब का मकान नहीं बन जाता तक तक पैसे देते रहेंगे। असंगठित कामगार मजदूर परिवारों को 200 रुपए में बिजली प्रदान की जाएगी। श्री शिवराज ने गरीबों की नैया पार करने की बात कही। इसी प्रकार सामान्य मृत्यु पर दो लाख, दुर्घटना में मृत्यु पर चार लाख रुपए व अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपए दिए जाते हैं। श्री चौहान ने कहा मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिजिए, भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दिजिए। अगला चुना मैं अकेला नहीं मेरे भांजे, भांजी लड़ेगे। उन्होंने उपस्थिज जनसमुदाय से दोनों हाथ खड़े कर एवं मुट्ठी बांधकर भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प दिलाया। इससे पूर्व श्री चौहान ने करीब 40 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू, संभागीय यात्रा प्रभारी बाबूसिंह रघुवंशी, केबिनेट मंत्री अंतरसिंह आर्य, विजय शाह, राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार, सांसद सुभाष पटेल, जिलाध्यक्ष बाबूलाल महाजन, अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र पटेल, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक कल्याण अग्रवाल, आईटी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक शिवराज डाबी, पूर्व विधायक डॉ. नवनीतलाल महाजन, रायसिंह राठौर, मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधनासिंह, दिवस यात्रा प्रभारी रणजीतसिंह डंडीर, संभागीय मीडिया प्रभारी अलोक दुबे, सहप्रभारी मयाराम पाटीदार, विधानसभा प्रभारी राजेंद्र राठौर, विधानसभा पूर्णकालिक नवीन कुवादे, जिला उपाध्यक्ष संतोष पाटीदार, मंत्री अनुरागसिंह दांगी, कोषाध्यक्ष ललित सोनी, कार्यालय मंत्री मोहन राठौर, सहमंत्री हेमराज पाटीदार, सांसद प्रतिनिधि परसराम चौहान, पूर्व सीसीबी अध्यक्ष प्रकाश रत्नपारखी, विधानसभा यात्रा मीडिया प्रभारी मोहन जायसवाल, नपाध्यक्ष विपिन गौर, उपाध्यक्ष कन्हैया कोठाने, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नरसिंह यादव, गोगावां मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव, खरगोन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नारायण जवरा, खरगोन मंडल महामंत्री अनिल गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साकिर खान, युवा मोर्चा महामंत्री दिनेश यादव, मंडी उपाध्यक्ष छोटू कुशवाह, जनपद अध्यक्ष रमेश चौहान सहित बड़ी संख्या में मोर्चा, प्रकोष्ठ के पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
*समाजसेवी संगठनों ने किया भव्य स्वागत*
खरगोन में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व भाजपा नेताओं का नगर के सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। गुरु सिंघ सभा, सिक्ख संगत, शिवडोला समिति, गायत्री परिवार, सर्व ब्राह्मण समाज, बोहरा समाज, मुस्लिम संगठनों, भावसार क्षत्रिय समाज, कहार समाज सहित अनेक संगठन व व्यक्तियों ने मंच लगाकर पुष्पवर्षा की। इससे पहले श्री चौहान ने खरगोन नपा के पार्षद दल, समाज प्रमुखों, धर्मगुरुओं व विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों से भेंट की। 

About DNU TIMES

Check Also

*ड्यूटी पर आते ही चपरासी सोसायटी का ताला तोड़ रहे चोर को देखकर चिल्लाया , चोर 25फुट ऊँचाई से कूदकर भाग निकला* । *चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद, मोहल्ले में भय का माहौल* *भगवानपुरा:-विजय पाटिल*

Spread the love*ड्यूटी पर आते ही चपरासी  सोसायटी का ताला तोड़ रहे चोर को देखकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *