Breaking News
Home / Bureau / मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ मिलेगी लगभग 900 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ मिलेगी लगभग 900 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात

Spread the love

डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट)

इंदौर 27 फरवरी, 2020

            मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा लगभग 900 करोड़ रूपये के विकास कार्यों शुभारंभ किया जायेगा। इसमें विभिन्न विभागों से संबंधित हितग्राही मूलक योजनाएं शामिल हैं। वे नगर पालिक नगम इंदौर की प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासीय इकायईयों के निर्माण कार्य के लिये ग्राम सिंदौड़ा, रंगवासा, लिम्बोदी में 745.27 करोड़, रंगवासा में नवीन बहु उत्पाद औद्यौगिक क्षेत्र के विकास के लिये 39.62 करोड़ लागत मूल्य के निर्माण कार्यों का शुभारंभ करेंगे। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण अंतर्गत राऊ विधानसभा क्षेत्र में अस्थिबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिये 6.67 करोड़, दृष्टि एवं श्रवण बधितार्थ विद्यालय भवन निर्माण के लिये 6.67 करोड़, राजकीय प्रौढ़ मूक बधिर प्रशिक्षण गृह भवन निर्माण के लिये 6.67 करोड़ लागत मूल्य की विकास कार्य प्रारंभ करेंगे।

            लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सोनवाय रंगवासा क्षेत्र में 354.54 लाख का सोनवाय से रंगवासा मार्ग, 1333.71 लाख का हवा बंगला केट राऊ रोड़ का 2 लेन से 4 लेन में नवीनीकरण का उन्नयन कार्य, 263.03 लाख का श्री राम तलावली से सिंदौड़ा मार्ग, 164.38 लाख का ग्राम नरलाय बायपास मार्ग निर्माण, 196.62 लाख का ग्राम रंगवासा बायपास मार्ग निर्माण, 572.38 लाख का कस्तूरबा ग्राम रालामण्डल तिल्लौर खुर्द मार्ग, 334.98 लाख का मिर्जापुर- तिल्लौर खुर्द मार्ग, 188.42 लाख का लिम्बोदी-नायतामुण्डला बायपास मार्ग, 347.52 लाख का राजेन्द्र-केंट मार्ग, 791.27 लाख का केवडेश्वर-तिल्लौर खुर्द मार्ग, 3.50 लाख का असरावद खुर्द-लोहार पिपल्या मार्ग, 77.70 लाख का असरावद बुजुर्ग-अम्बामोलिया मार्ग एवं 99.80 लाख का मोरूद-नेहरूवन मार्ग का शिलान्यास करेंगे।

            मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा इंदौर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 11.33 करोड़ का नायता मुंडला बस टर्मिनल का निर्माण का शुभारंभ भी किया जायेगा। इसी प्रकार वे देवी अहिल्या विश्व विद्यालय में 900 लाख का आईईटी परिसर में 100 कमरो के छात्रावास भवन एवं 738 लाख का ग्रन्थालय भवन का निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। राऊ में वे 773.74 लाख का विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय के लिये विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

            मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा 496.57 लाख लागत मूल्य का मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के 33/11 व्ही जीआईएस उपकेन्द्र का उद्घाटन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त वे रंगवासा, सिदौंड़ा, नावदापंथ, सिंहासा, श्रीरामतलावली एवं नरलाय में 445.9 लाख के रूरबन मिशन के अंतर्गत जल प्रदाय कार्य की शुरूआत करेंगे। इसके अतिरिक्त राऊ नगर परिषद के अंतर्गत 191 लाख की सीसी रोड का लोकार्पण करेंगे। वे बीजलपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास भवन में 138 लाख का उन्नयन कार्य, संजय नगर निहापुर मुंडी, बिलावली, भावना नगर में  आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण हेतु 78 लाख का तथा जनपद पंचायत इंदौर के अंतर्गत घुडिया, मुहाडी एवं बेरछा में 10-10 लाख के सामुदायक भवन निर्माण का शिलान्यास भी करेंगे।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *