डीएनयु टाईम्स (अनिल कुमार दुबे, सिंगरौली)
सिंगरौली (मोरवा)
सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर सिंगरौली यातायात प्रभारी सूबेदार अजय प्रताप सिंह ने मोरवा नगर एवं बस स्टैंड में जनसंवाद करते हुए जनमानस एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का दिया सख्त निर्देशों के अनुरूप हिदायत देते हुए सख्ती से पालन करने का सुझाव दिये
एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश पर यातायात प्रभारी सूबेदार अजयप्रताप सिंह आज मोरबा बस स्टैंड पहुँचकर सभी बस संचालकों, व चालक एवं परिचालकगण को एकत्र कर मीटिंग ली, जिसमें उन्होनें सड़क दुर्घटनाओं कि रोकथाम व सड़क सुरक्षा के लिए अहम् सुझाव दिए
जिससे सड़क दुघर्टना में कमी आ सके ।
इस मौके पर मौजूद लोगों को बताया गया कि बस के अन्दर ओवरलोडिंग सवारी न बैठाएं, बस के ऊपर किसी को न बैठने दें और बस के ऊपर भारी निर्धारित मात्रा से अधिक माल लोड न करें बस में समय चालक परिचालक निर्धारित वर्दी नेमप्लेट और बैच नम्बर के साथ धारण करें प्रभारी श्री सिंह ने बस स्टॉप पर ही बस रोकने सवारियाँ उतारने व चढ़ाने व कहीं भी बस खड़ी न करने इमरजेंसी गेट और खिड़की लगवाने खिड़कियों के बाहर जाली और रेलिंग लगवाने के लिए दिया निर्देश वहीं बस को चलाते समय दोनों दरवाजे बन्द रखने बस के ऊपर कोई साइकिल ठोस धातु से बनी हुई वस्तु अधिक वजन व ऊँचाई के न रखने व में फ़र्स्ट एड बॉक्स दवाईयां रखने शख्त हिदायतें दी व अग्निशमन यंत्र आगे पीछे रखने नशे के हालत में बस न चलाने गतिसीमा में ही बस चलाने बस चलाते समय मोबाइल फ़ोन प्रेशर होर्न का उपयोग न करे रात के समय बसों को सड़क किनारे पार्किंग न करे सर्दी के समय कोहरे में वाहन चलाते समय वाहनो के पासिंग लाईटस, रेडियम, रिफ्लेक्टर बस में लगाने और गति को धीमा में रखेंने का दिया सख्त निर्देश सूबेदार श्री सिंह कहा कि यातायात नियमों का पालन करने यातायात नियम आपके और बस में सवार लोगों कि सुरक्षा व हिफाज़त आप कि जिम्मेदारी है मौके पर सभी लोगों को ट्रेफ़िक नियमों से सम्बंधित पम्पलेट्स बाँटे गए, नियमों पर अमल करने शपथ दिलायी गयी ।