DNU इंदौर।
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में साठ फीट रोड पर अपनी मां की दवा लेने के लिए घर से बाहर निकली रास्ते में बदमाश ने रोका और शादी करने के लिए अगवा करने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि श्रद्वा पैलेस निवासी युवती कि शिकायत पर ऋषि पैलेस निवासी सूरज उर्फ सुरेश के खिलाफ प्र्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ने रास्ते में युवती को रोककर कहा था कि वह उससे शादी करना चाहता है और उसके उठवा लेगा तथा शादी करेंगा। इस बीच युवती का भाई मौके पर आ गया तो वह भाग खड़ा हुआ तथा धमकी दी कि पुलिस को शिकायत की तो जान से मार दूंगा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …