बॉलिवुड का नया फ्लेवर है बायॉपिक। अकेले इसी साल कई बायॉपिक्स पर्दे पर देखने को मिलेंगी। इन दिनों कंगना रनौत स्टारर ‘मणिकर्णिका: द क्ववीन ऑफ झांसी’ काफी चर्चा में है। इसके प्रोड्यूसर कमल जैन हैं। फिल्म के निर्माण के समय ही विवाद में है जिसमें एक संस्था ने इसके फुटेज दिखाने की मांग की है। यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बनी है उनका किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान राजस्थान में बवाल भी हुआ था। जहां फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं, वहीं अब कंगना का एक और लुक सामने आया है।
लेटेस्ट फोटो में कंगना खूबसूरत साड़ी में
फिल्म के सेट से लेटेस्ट फोटो में कंगना खूबसूरत लाल साड़ी में लिपटी हैं। फिल्म में झांसी की रानी की वीरता को प्रमुखता से दिखाया जाएगा। ऐसे में यह रोल कंगना के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा। यह फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी। हाल ही में राजस्थान में शूटिंग के दौरान फिल्म विवादों में आ गई थी।