*इंदौर:-बाबा*
सिंधी समाज की प्रमुख जैकब आबाद जिला सिंधी पंचायत की साधारण सभा की बैठक गत दिनों आयोजित की गई। इसमें समाजसेवी कमल कस्तूरी को उपाध्यक्ष व दीपक जेठवानी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पंचायत के प्रवक्ता मुकेश सचदेव ने बताया कि बैठक में उपाध्यक्ष राजा मांदवानी ने दोनों के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिस पर सरपंच भोजराज वाधवानी, अध्यक्ष रतनचंद राजानी, सचिव दीपचंद चावला ने सहमति प्रदान की।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …