*लाख शिकायतों के बाद भी स्थिति जस की तस, सीएम हेल्पलाइन भी सुस्त*
*इंदौर:-बाबा यादव*
तीन ईमली पुल के नीचे एवं तीन ईमली चोराहा पर प्रतिदिन जाम लगा रहता है।साथ ही मूसाखेड़ी चोराहा पर बसे खड़ी होना आम बात है। इनकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता अभय कुमार अग्रवाल द्वारा 20-25 बार CM हेल्पलाइन, DGP महोदय भोपाल,इंदौर कलेक्टर महोदय,SSP महोदया एवं ट्रैफिक के वरिष्ठ अधिकारियों को की गई परन्तु कोई ठोस कार्यवाही नही हुई। आज जब अभय कुमार अग्रवाल तीन ईमली पुल से निकल रहे थे तो मोके पर ट्रैफिक TI दिलीप सिंह परिहार की गाड़ी दिखाई दी तो अग्रवाल अपने वाहन से उतर कर उनसे मिले और अपना परिचय देते हुए वहाँ की समस्या से अवगत कराया साथ उन्हें मौके पर खड़ी अव्यवस्थित गाड़ियों को भी दिखाया। उनके सामने ही जाम की स्थिति पैदा हुई परन्तु ना वो अपने वाहन से उतरे ना उन्होंने कोई रुचि दिखाई। वो मौके पर छोटी छोटी मैजिक वालो को रोक कर चेक करवा रहे थे।उनके जवानों का ध्यान रास्ते पर खड़ी बड़ी बड़ी बसों को हटाने के बजाय उन छोटे छोटे मैजिक वालो को परेशान करना था।
अग्रवाल द्वारा मोके पर फोटो भी लिए गए जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि TI साहब की गाड़ी के पीछे बसों की कतार लगी है और TI साहब मोबाईल पर लगे हैं।