*इंदौर:-बाबा यादव*
आदर्श नागरिक मंडल सामाजिक संगठन वर्षाजल को संजोने हेतु पूरे शहर में जनजागरण अभियान शुरू करेगा। इसमें पम्पलेट वितरण, बस्ती, कालोनियों में विचार गोष्ठी, कार्यशाला, बैठकों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। संगठन के अध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि समाजसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिक, शिक्षाविद से मार्गदर्शन लेकर मकानों, दुकानों, शासकीय-अर्धशासकीय स्कूल, अस्पताल आदि भवनों में अनिवार्य रुप से वाटर रिचार्जिंग सिस्टम लागू करने पर जोर दिया जाएगा। अध्ययनों के अनुसार यदि एक सेंटीमीटर वर्षा होती है तो एक हजार वर्गफीट की छत से 1000 लीटर पानी बह जाता है। इस प्रकार 100 छतों से 50 लाख लीटर पानी बहकर निकल जाता है। यह पानी संजोया जाए तो काफी हद तक जलसंकट से निजात मिल सकती है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …