*विधायक ने किया प्राथमिक शाला का भूमिपूजन*
*भगवानपुरा से विजय पाटिल*
शनिवार को वनांचल ग्राम कुम्हारबेड़ी में क्षेत्रीय विधायक केदार डाबर ने प्राथमिक शाला भवन का भूमि पूजन किया । इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याये भी जानी । वहीँ अम्बा सरपंच रावल डुडवे ने विधायक डावर को लंबे समय से जर्जर अम्बा से कुम्भी सड़क मार्ग निर्माण को मुख्यमंत्री सड़क योजना में जोड़ने के लिए आवेदन सौपा जिसमे विधायक ने आश्वासन दिया । वहीँ अम्बा के डावरिया फाल्या में आजादी से लेकर आजतक प्राथमिक शाला भवन नही होने से बच्चे कच्चे मकान में पढ़ाई करने को मजबूर है जिसको लेकर केदार डावर को अवगत कराया जिसपर विधायक ने जल्द से जल्द समस्या के निराकरण करने की बात कही है । चिरमुंडी के ग्रामीणों ने श्री डावर को आगामी 1 तारीख को नांदिया के चिरमुंडी में होने वाले सरस्वती शिवपंथी सत्संग मेले में आने का निमंत्रण भी दिया । इस दौरान जनपद अध्यक्ष ध्यानसिंह वास्कले सरपंच विक्रम वास्कले एसडीओ आर्य सर दिनेश सेन गुलाबसिह गोरेलाल सरदार जेबला सोलंकी मुखतार शेख समस्त ग्रामवासी व शिक्षकगण मौजूद थे ।