*इंदौर:-बाबा यादव*
शहर में 24 जुलाई तक जनसंख्या जागरुकता पखवाड़ा मनेगा। वर्तमान में शहर की आबादी 30 लाख के आसपास पहुंच गई है। धीरे-धीरे इंदौर महानगर का रुप लेते जा रहा है। बढ़ती आबादी व कम होते संसाधन से होने वाले नुकसान तथा परिवार नियोजन को बढ़ावा देने पखवाड़ा मनाया जाएगा। पखवाड़े के दौरान विभिन्न स्तरों पर परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं सुलभ कराई जाएगी। भारत सरकार ने कुल प्रजनन दर 3 या 3 से अधिक वाले प्रदेश के 25 जिलों में परिवार विकास कार्यक्रम शुरू किया है। कार्यक्रम में गर्भ निरोधक साधनों की सेवाएं अधिक से अधिक जनता तक पहुंचाई जा रही है। दम्पतियों को नई पहल कीट वितरित की जा रही है। परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों में अंतरा प्रोग्राम के तहत इंजेक्टेबल कांट्रासेप्टिव नया तरीका है, जिसे 3 माह में एक बार लगाया जाता है। छाया गोलियां प्रथम तीन माह में सप्ताह में दो बार एवं उसके बाद सप्ताह में एक बार खानी पड़ती है। आईयूसीडी 5 वर्ष और 10 वर्ष के लिए उपलब्ध है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …