*वुमन्स प्रेस क्लब, म.प्र के आयोजन ‘शक्ति’ में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं महिला पत्रकारों का सम्मान*
*मातृशक्ति का सम्मान सर्वोपरि है-तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अय्यर (तनुज)*
*मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं के साथ करूँगा फ़िल्म निर्माण- अजीत*
*बाबा*
इंदौर। रविवार को वुमंस प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश द्वारा ब्रिलिएंट कॉन्वेशन सेंटर में महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यक्रम ‘शक्ति’ का आयोजन किया गया, इस अवसर पर नेशनल टॉक शो, सोशल अवार्ड,मीडिया अवार्ड और पुस्तक विमोचन समारोह हुआ। नेशनल टॉक शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अय्यर अभिनेता तनुज महाशब्दे, अभिनेता एवं फ़िल्म निर्माता अजीत अरोरा एवं बिग बॉस फेम अभिनेत्री कृति वर्मा सहित वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव व कांग्रेस नेत्री अर्चना जायसवाल वक्ता के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अय्यर यानी तनुज ने कहा कि ‘मेरी माँ ने कहा कि तुम्हारे भीतर कलाकार है वो चाहती थी कि मैं परदे पर दिखाई दूँ, इसीलिए मैं स्क्रिप्ट लिखते लिखते अभिनय की दुनिया में आ गया। आज पहली बार महिलाओं के सम्मान के कार्यक्रम में आया हूँ, प्रसन्नचित हूँ और मातृशक्ति का सम्मान सर्वोपरि है साथ ही वुमंस प्रेस क्लब ने यह अवसर दिया मुझे, मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। मुम्बई से आए फ़िल्म निर्माता एवं अभिनेता अजीत अरोरा ने मुम्बई फिल्मी दुनिया में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बोलते हुए यह भी कहा कि ‘फ़िल्मी दुनिया में जो महिलाओं के शोषण का बताया जाता है वैसा नहीं है, महिलाएँ सुरक्षित है वहाँ पर भी। इसके साथ ही अजीत ने मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं को जल्द ही अवसर उपलब्ध करवा कर फ़िल्म निर्माण करने की बात भी कही। बिग बॉस फेम कृति वर्मा ने अपने वक्तव्य में कोरोना काल के बाद फिल्मी दुनिया में महिलाओं की स्थिति का पक्ष रखते हुए यह भी बताया कि उन्होंने कैसे संघर्ष किया और कहा कि ‘मैं अपना कार्य करती रही, कभी सफ़लता मिली कभी नहीं मिली पर मैंने हार नहीं मानी, मैं वुमंस प्रेस क्लब की आभारी हूँ कि मुझे उन्होंने आमंत्रित किया और महिलाओं का सम्मान करने का अवसर दिया।’ डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव ने बतौर वक्ता कहा कि ‘समाज की आधी आबादी आज पुरुषों के बराबर कार्य कर रही हैं। जो निःसंदेह समाज की व्यवस्थाओं की सकारात्मकता का परिणाम हैं।’ कांग्रेस नेत्री अर्चना जायसवाल ने ‘कोरोना काल में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘कोरोना काल ने प्रत्येक व्यक्ति को असल जीवन दिखा दिया है ऐसे समय में महिलाओं ने सकारात्मक भूमिका निभाई है।’
इस अवसर पर वक्ताओं ने यह भी कहा कि विश्व में भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जहाँ सदा से ही नारी की पूजा की जाती है। भारत की नारीयों ने कमोबेश हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे बढ़कर सफ़लता प्राप्त की हैं। नई पीढ़ी की महिलाएँ तो और भी आश्चर्यजनक तरीके से तरक्की कर रही हैं। पुरुष समाज गाहे-ब-गाहे अपनी विकृत मानसिकता का परिचय देते हुए महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने का कुत्सित प्रयास करता है, लेकिन अब जागरूक महिलाएँ इसका कड़ा प्रतिकार कर रही हैं।
वक्ताओं ने सभी सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों को उनके अतुलनीय कार्यों के लिए बधाई दी। सम्मान समारोह में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व विधायक जीतू जिराती, संजय लुणावत विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस आयोजन में महिला पत्रकारों को मीडिया अवार्ड्स एवं समाजसेवी, प्रशासकीय अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सोशल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब की स्मारिका ‘शक्ति’ और क्लब की अध्यक्ष शीतल रॉय द्वारा लिखी गयी पुस्तक का ‘अनुभव की अनुभति’ का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सतीश पाण्डे व सुनयना शर्मा ने किया एवं अंत में आभार रचना जौहरी ने माना।
इनका हुआ सम्मान:
*मीडिया अवार्ड:* नाज़नीन नकवी भोपाल, शरबानी बनर्जी भोपाल, श्रुति तोमर भोपाल, ऋतु साहू भोपाल, रानी भारती भोपाल, वंदना तोमर सागर, प्रीति खरे छतरपुर, उषा सिकरवार मुरैना, एकता शर्मा धार, टीना मित्तल बड़वानी, पियूषा भार्गव इंदौर, लवीना फ्रांसिस इंदौर, दिव्या राजे भोसले इंदौर, रुखसाना मिर्जा इंदौर, प्रियंका पांडेय इंदौर, अंकिता जोशी इंदौर, नीता सिसौदिया इंदौर, डॉ. शोभा जैन इंदौर, दीपिका जोशी इंदौर, नेहा जैन इंदौर, शालिनी हार्डिया इंदौर, वर्तिका तोलानी इंदौर, नम्रता बुंदेला इंदौर, कल्याणी देशमुख इंदौर, मीना खाना इंदौर, राधिका कोडवानी इंदौर
*सोशल अवार्ड:* डिप्टी कमिश्नर सपना जैन , एडिशनल एसपी मनीषा पाठक सोनी, डिप्टी कमिश्नर सपना शिवाले , टीआई ज्योति शर्मा, टीआई अमृता सोलंकी, सीएमओ प्रियंका पटेल, खरगोन, सेंट्रल लेब की सीईओ डॉ. विनीता कोठारी, रेडिएंट कॉलेज की चेयरपर्सन रीना बौरासी सेतिया, युवा उद्यमी आयुषी कासलीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता पद्मा शिरके, माला सिंह ठाकुर, सुरभि मनोचा चौधरी, डॉ. प्रीति सिंह, अलका झा, डॉ प्रगति जैन, सुनयना शर्मा, रीता तुली भोपाल, मेघा गगरानी शर्मा ग्वालियर, सारिका सिंह, चंचल झंवर, ऋतु केडिया।
इस मौके पर श्रीमती शोभा पैठणकर को क्लब द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।