डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में “एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा ” पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अंतर राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉ सुधीर खेतावत रहे जिन्हें कई अवॉर्ड्स चिकित्सक सेवा हेतु प्राप्त है एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम एवं श्री मती प्रतिभा पाटिल द्वारा भी सम्मानित किए जा चुके है।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। डॉ खेतावत ने कहा कि -जीवन हमेशा दूसरो के लिये जिओ अपने लिये जिये तो क्या जिये।
इस अवसर उन्होंने रबरबैंड एवं थ्री फिंगर तकनीक का प्रदर्शन भी किया। साथ ही माता पिता का हमारे जीवन में महत्व एवं उनके “चरणों में ही सभी रोगों का निवारण है” का संदेश लोगो को दिया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ खेतावत की टीम ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक चिकित्सा का अभ्यास भी करवाया। अतिथि स्वागत प्राचार्य डॉ परितोष अवस्थी, डॉ अनीता ठाकुर (सचिव, इंडियन सोसाइटी ऑफ एक्यूप्रेशर थैरेपी) ने डॉ खेतावत की चिकित्सीय सेवा यात्रा का परिचय दिया एवं आभार प्रदर्शन डॉ पी वाय मिश्रा द्वारा किया गया।