डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
श्री जैन दिवाकर महाविद्यालय, इंदौर द्वारा दिनांक 14 सितम्बर 2019, शनिवार इंटरकॉलेज एकल गायन कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया , जिसमे वैष्णव कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने 1 प्रथम स्थान 1 द्वितीय स्थान तथा 1 तृतीय स्थान प्राप्त किया.
विजेता छात्र-छात्रा इस प्रकार है
एकल गायन में प्रतियोगिता में
द्वितीय वर्ष के छात्र अभय सिंह ठाकुर ने द्वितीय स्थान एवं प्रथम वर्ष के विद्यार्थी अभय मिश्रा ने सांत्वना पुरस्कार अर्जित किया। इसी के साथ *एकल नृत्य* प्रतियोगिता में तृतीय वर्ष की छात्रा कु हर्षिता सप्तपुत्रे ने प्रथम स्थान एवं प्रथम वर्ष की कु काजल चंद्राकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार ने बधाई प्रेषित की।
इस सफलता पर हमारे प्रबंधन वर्ग के श्री मनोहर बाहेती (अध्यक्ष), श्री अरविंद गुप्ता (उपाध्यक्ष), श्री देवेंद्र कुमार नागर (सचिव), श्री महेश चिमनानी (कोषाध्यक्ष), श्रीराजकुमार भाटिया (सहसचिव) और प्राचार्य डॉ परितोष अवस्थी ने शुभकामनाएं प्रेषित कर विद्यार्थियों एवं सांस्कृतिक समिति का उत्साहवर्धन किया।
हमारे संस्थान के सभी सदस्य जिन्होंने इस सफलता में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिया है, उनके प्रति भी हम आभार व्यक्त करते है|
इस सफलता का श्रेय संगीत प्रशिक्षक श्री मती वंदना कानूनगो एवं श्री पवन कालेको भी जाता है जिनके प्रयासों एवं मार्गदर्शन के कारण छात्र अभिप्रेरित हो कर नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।