*इंदौर:-बाबा यादव*
शहर में बढते अपराधों पर नियंत्रण पाना पुलिस के बूते की बात नजर नही आती हेै, जिले की जनसंख्या के मान से पुलिस बल नहीं के बराबर है। बल की कमी से जुझती पुलिस के लिए अब नगर सुरक्षा समिति ने एक्शन मोड पर कार्य करना शुरू कर दिया है। समिति ने अपने सामुदायिक पुलिसिंग के अलावा क्राईम फ्री सिटी के कांस्पेट पर कार्य करने का ऐलान किया है और इसका सफल प्रयोग सिल्वर स्प्रींग सिटी में शुरू भी कर दिया गया है।
अपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस तक पहुंचने में लोगों को समय लगता है या पुलिस की मौजूदगी नहीं होने से अपराधियों के हौसंले बुलंद रहते है ऐसे में सामुदायिक पुलिसिंग की भूमिका निभाने वाली नगर सुरक्षा समिति ने अब शहर में क्र ाइम फ्री कॉलोनी का कांस्पेट तैयार किया है। नसुस ने इस दिशा में काम करते हुए सिल्वर स्प्रिंग कालोनी को क्राइम फ्री कॉलोनी बना दी है यहां पर कुछ लोगों को तैयार कर और उन्हे प्रशिक्षित कर पुलिस के कर्तव्यों का पालन करने की सलाह दी है। समिति ने इसके अलावा ए बी रोड़ पर स्थित ड्रीम सिटी और बायपास पर अंसल कालोनी क ो दूसरे चरण में क्राइम फ्री कालोनी के दायरे में लाना शुरू कर दिया है। इस कांस्पेट में कालोनी में सीसीटीवी कैमरे लगाना और स्थाई लोगों को खुद निगरानी करने की जिम्मेदारी बताना शामिल है।
कोर कमेटी रखेगी निगरानी
नगर सुरक्षा समिति ने क्राइम फ्री कॉलोनी के अलावा दस और कमेटियां बनाई है जिसमें शामिल व्यक्ति अपने अपने दायित्वों का निर्वाहन कानून के दायरे में क रेंगे। इन समिति के सदस्यों के बीच सीनियर सिटीजन कमेटी भी है जो सीनियर व्यक्तियों के इलाज के लिए शहर के 71 अस्पतालों और 70 पैथालॉजी में जांच के लिए लाने ले जाने का कार्य भी करेंगे । यहीं नहीं कोर कमेटी के अधीन बनी कमेटी सिल्वर कार्ड धारी बुर्जूग दंपति यानि उनके पास कोई नहीं रहता है और वे अकेले रहते है उनकी देखरेख करेगी। डीआईजी हरिनारायण चारी के नेतृत्व में बनाई गई सभी प्रकार की कमेटियों के कार्यो की समीक्षा और जानकारी विभाग को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी समिति के जिला संयोजक रमेश शर्मा और प्रवक्ता अमरजीत सिंह सूदन के पास रहेगी।
*
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / शहर में अब क्राइम फ्री कॉलोनी के कान्स्पेट पर होगा काम बुर्जूग दंपतियों की सेवा नसुस ने अपने हाथों में लिया
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …