डीएनयु टाइम्स (इंदौर)
• शादी के लिये दबाव बनाने हेतु महिला को परेशान करने वाला पूर्व परिचित, व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) की गिरफ्त् में।
• महिला की अन्य जगह शादी होने से, उसके पति को मैसेज व कॉल कर दे रहा था धमकी।
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2018
पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मैं स्कूल टीचर हू। मेरा पूर्व परिचित कमल राठौर मुझे अनावश्यक कॉल कर परेशान कर रहा है। कमल को मैं लगभगएक साल से जानती हू। कमल की बहन मेरी दोस्त थी इसलिए मेरी पहचान कमल से हो गई थी। हम पूर्व मे दोस्त थे और आपस मे बातचीत भी करते थे। कमल मुझसे शादी करना चाहता था, किन्तु मेरे परिवार वालो ने मेरी शादी कमल के साथ करने से मना कर दिया था और फरवरी 2018 में मेरा विवाह कही और हो गया है। शादी के बाद मैने कमल से बातचीत बंद कर दी थी। परन्तु कुछ दिनो से कमल मुझे और मेरे पति को कॉल व मैसेज कर परेशान कर रहा है। कमल मुझे मिलने के लिए दबाव बना रहा है तथा मेरे पति को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रॉच) जिला इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक कमल राठौर पिता राजाराम राठौर उम्र 28 साल निवासी श्रीकृष्ण चौक वाचनालय के पीछे अंजड जिला बडवानी को पकड कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना हीरा नगर के सुपुर्द किया गया हैं।
अनावेदक कमल ने पूछताछ मे बताया कि मै जियो नामक प्राइवेट कंपनी मे फील्ड मैनेजर के पद पर काम करता हू। इससे पूर्व मै अंजड मे आईडिया कंपनी मे काम करता था। उसी दौरान मेरी पहचान आवेदिका से हुई थी। मैने आवेदिका सेमोबाईल नंबर ले लिया था। हमारी आपस मे बातचीत होती थी। मै आवेदिका से शादी करना चाहता था। आवेदिका की शादी कही और हो गई थी तो मैने आवेदिका पर मुझसे शादी करने के लिए दबाव बनाया, मै उससे शादी करना चाहता था। आवेदिका के पति ने मुझे कॉल ना करने को कहा था तो मैने आवेदिका के पति को धमकी दी थी। मैने अपने व्हाटसअप पर आवेदिका के बारे मे कई बार स्टेटस भी डाला था।