*श्योपुर कॉलेज प्रिंसिपल का बेतुग़लकी फरमान कोरोना हो तो भी आओ कॉलेज नही तो रोक लेंगे वेतन*
*एसडी राठौर पद का दुरुपयोग कर मनमाने तरीके से रोक रहे है कॉलेज प्रोफेसरो की सैलरी*
*आदेश है कि किसी भी महाविद्यालय का कोई भी स्टाफ का सदस्य यदि कोरोना पोजीटिव है तो उसे महाविद्यालय नहीं आना है।*
श्योपुर:-जी हां श्योपुर शहर के अग्रणी महाविधालय व आदर्श महाविधालय के कई प्रोफेसर की सैलरी पर प्रिंसिपल एसडी राठौर कुंडली मार कर बैठ गए हैं।
आज जो दौर चल रहा है वह भयावहता दिखा रहा है और ऐसे में कौन कोविड जैसे घातक वायरस से अछूता है। कौन ऐसा व्यक्ति है जो कोरोना या इसके इन्फेक्शन के चक्रव्यूह में न फंसा हो जंहा तक हम बात कर रहे है। शहर के अग्रणी व आदर्श महाविद्यालय श्योपुर की जंहा के कई पुरूष प्रोफेसर की डयूटी कोविड में लगा रखी है वन्ही बीमार व कमजोरी से ग्रसित महिला प्रोफेसर को बेवजह कॉलेज बुलाया जा रहा है। जबकि सासन का स्पस्ट आदेश है कि जिले के किसी भी महाविद्यालय का कोई भी स्टाफ का सदस्य यदि कोरोना पोजीटिव है तो उसे महाविद्यालय नहीं आना है। सारे एग्जाम आगे बढ़ जाने व ओपन बुक प्रणाली जैसे आदेश आने के बावजूद यँहा के प्रिंसिपल प्रोफेसरों को मौत के मुह में धकेलने का काम कर रहे है।
*शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा कर रोक रहे है वेतन*
अपने अड़ियल रवय्ये व घूसखोरी के चलते रोकी जा रही है सेलरी जब स्पस्ट आदेश है कि जिले के किसी भी महाविद्यालय का कोई भी स्टाफ का सदस्य यदि कोरोना पोजीटिव है तो उसे महाविद्यालय नहीं आना है। ऐसे आदेश के बाद भी जो प्रोफेसर कॉलेज नही आ रहा है उन्होंने अपनी कोविड, व अन्य बीमारी से सम्बंधित डॉक्टरों के तमाम दस्तावेज कॉलेज को दे दिए है इसके बावजूद उनसे उनकी कोविड -19रिपोर्ट व तमाम बीमारी के कारण वाले दस्तावेज कॉलेज ने मांग कर ली जो प्रोफेसर दे भी रहे है उन्होंने अपने बीमारी की रिपोर्ट कार्ड कॉलेज को समय से पूर्व ही प्रेषित कर दिए उसके बावजूद प्रिंसिपल राठौड़ द्वारा तकरीबन डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रोफेसर की सैलरी रोक ली गई है। अब ऐसे में ये बीमार कर्मचारी अपना इलाज कैसे करवाए एक तरफ तो शासन प्रसाशन कह रहा है कि शेलरी न रोकी जाए बस कारण बताया जाय लेकिन फिर भी प्रशासन व शासन को यँहा के अड़ियल प्रिंसिपल ने धत्ता बता के रखा हुआ है । और भी इस कॉलेज की कई दुर्गतिया है जो अब लगातार परत दर परत खुलेगी और खुलती जाएगी पड़ते रहिए अड़ियल प्रिंसिपल की करतुते एक के बाद एक