Breaking News
Home / Bureau / श्री वैष्णव कॉमर्स कॉलेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

श्री वैष्णव कॉमर्स कॉलेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

Spread the love

डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)

-श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

“आने वाला समय नयी संभावनाओ से भरा है नया समय कई अवसर लेकर आएगा——डॉ सुरेश सिलावट
“”डिजिटल प्लेटफार्म शिक्षा का बेहतर साधन सिद्ध होगा””——-डॉ शर्मा
यह समय समाज के नवनिर्माण का समय है–ं डॉ उपेंद्र धर
श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय, इंदौर में दिनांक 14 मई 2020 को लॉकडाउन के रहते एकऑनलाइन नेशनल वेबिनार “”उच्चशिक्षा का भविष्य” विषय पर ज़ूम एप्प द्वारा आयोजित किया गया सर्वप्रथम
कार्यक्रम का प्रारंभ विशेष अतिथि डॉ एस.सी.शर्मा (डायरेक्टर नैक बैंगलोर) द्वारा किया गया।
श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि–“आशावादी रहे कठिन परिस्थिति को चुनौती समझे डिजिटल प्लेटफॉर्म शिक्षा का बेहतर साधन सिद्ध होगा”।

यह वेबिनार दो तकनीकी सत्र में चला जिसमे प्रथम सत्र में विषय विशेषज्ञ बैंगलोर से प्रमुख नेक सलाहकार प्रो अमिया कुमार राठ के द्वारा विषय से सम्बंधित व्याख्यान दिया उन्होंने बताया कि “पारमार्थिक विद्या से आगे बढ़कर ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दे उसी से उच्च शिक्षा में शिक्षण के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आ सकते है।” उसके पश्चात -प्रतिभागियों ने प्रश्न उत्तर सत्र में भाग लिया।
दूसरे तकनीकी सत्र में विषय विशेषज्ञ डॉ उपेंद्र धर कुलपति (श्री वैष्णव विद्यापीठ इंदौर )द्वारा बताया गया कि” हमे इस वायरस के साथ जीना और रहना सीखना पड़ेगा यह समय समाज के नवनिर्माण का है,अतः नई तकनीकी के साथ शिक्षण सत्र में बदलाव लाना जरूरी है””। ततपश्चात प्रश्नउत्तर सत्र आरंभ किया गया। वेबिनार के समापन पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि
डॉ सुरेश सिलावट(अपर निदेशक उच्च शिक्षा विभाग म.प्र) ने अपने उद्वबोधन में कहा कि-“आने वाला समय बहुत संभावनाओ से भरा है नई तकनीक से शिक्षण कार्य की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है”।
इस वेबिनार में देश के लगभग 2500 प्रोतिभागियो ने भाग लिया ।इस वेबिनार में वैष्णव ट्रस्ट ग्रूप के चेयर मैन ,चान्सलर (वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय) के श्री पुृरुषोत्तम जी पसारी ,महाविद्यालय प्रवंधन समिति के अध्यक्ष श्री मनोहर जी बाहेती जी,सचिव श्री देवेंद्र जी नागर व अन्य सभी “प्रवंधन वर्ग द्वारा वेबिनार के सफल आयोजन पर महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ परितोष जी अवस्थी ने प्रबधंन समिति को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम संयोजक कंप्यूटर विभाग प्रो विभोर ऐरन ओर आभार डॉ जीतेन्द्र तलरेजा व प्रो राजेश सेठी ने माना ,तकनीकी कार्य प्रो राकेश उपाध्याय द्वारा किया गया।

About DNU TIMES

Check Also

बेमिसाल इंदौर ने बनाई मिसाल, रंगपंचमी की गैर में शामिल हुए 5 लाख से ज्यादा लोग, गैर के कुछ देर बाद ही नगर निगम ने चमकाई सड़कें

Spread the loveडीएनयु टाइम्स, इंदौर बेमिसाल इंदौर ने बनाई मिसाल, रंगपंचमी की गैर में शामिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *