डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर। 17 अप्रैल 2020
संदिग्ध रूप से पड़े मिले नोटों की हकीकत आई सामने। गैस डिलीवरी ब्वॉय की जेब से गिरे थे नोट।
कल दिनांक 16/04/20 की दोपहर लगभग 12:30 बजे थाना हीरानगर क्षेत्र अंतर्गत खातीपुरा धर्मशाला के पास मुख्य मार्ग पर कुछ नोट पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी जिस आधार पर हीरानगर पुलिस मौके पर पहुंची थी व मौका मुआयना कर सार्वजनिक मार्ग पर पड़े नोट जिनमें 100, 200 ,500 ,50 एवं ₹10 के कुल 6480 रू थे, उन्हें सैनिटाइज करके जप्त कर लिया था । वर्तमान में कोरोना महामारी के गंभीर प्रकोप के चलते स्थानीय रहवासियों में यह भय व्याप्त हो गया कि संभवतः किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के द्वारा उक्त नोटों को कोरोना वायरस से संक्रमित कर यह बीमारी अन्य लोगों में फैलाने की नियत से नोट फेंके गए है। मौके से यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि उक्त नोट किसी के गिर गए है या कोई व्यक्ति फेक कर गया।इस संबंध में पुलिस द्वारा प्रकरण जांच जांच में लिया गया तथा गंभीरता पूर्वक वस्तुस्थिति की जांच की गई ।मार्ग में एवं संबंधित स्थान के आसपास के उपलब्ध सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस द्वारा देखी गई जिससे अंततः आज यह स्पष्ट हुआ कि उक्त नोट किसी व्यक्ति द्वारा शरारतन या कोरोना बीमारी को फैलाने के नियत से नहीं फेंके गए थे बल्कि यह नोट इंडेन गैस के एक डिलीवरी ब्वॉय की जेब से गिरे थे।
उक्त घटना के खुलासा होने से स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है। इंदौर पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहें व अफवाह फैलने वालों की पहचान कर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देकर पुलिस का सहयोग करें।