*इंदौर:-बाबा यादव*
कोई भी महानगर हो फायर ब्रिगेड उसका अभिन्न अंग होता है। इंदौर में आये दिन आगजनी की वजह से लाखों करोड़ों रुपए का नुकसान होता रहता है।कई बार आगजनी की घटना फायर ब्रिगेड के लिए चुनौतीपूर्ण होती है और उस समय संसाधनों की कमी खल जाती है। अधिकारी भी संसाधनों की कमी की बात मान रहे है और जल्द इसकी पूर्ति की बात कह रहे है।
फायर ब्रिगेड के डायरेक्टर जनरल डी.सी. सागर बुधवार को लक्ष्मीबाई नगर फायर स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा शहर है अब यहाँ 17 -18 मंजिला इमारतें भी बनने लगी है। लेकिन, फायर ब्रिगेड के पास महज 5-6 मंजिल की ऊंचाई की इमारतों की ही आग बुझाने के साधन है। ऐसे में फायर बिग्रेड के सामने वर्तमान संसाधनों की मदद से काम करना बहुत बड़ी चुनौती है। इसके लिए फायर ब्रिगेड को कई तरह के आधुनिक इक्विपमेंट्स की आवश्यकता है। निकट भविष्य में इन जरूरतों को पूरा किया जाएगा, क्योकि फायरकर्मी अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाते हैं। निरीक्षण दौरे के दौरान उन्होंने फायर कर्मियों के दलों के बीच एक स्पर्धा भी आयोजित करवाई। इस स्पर्धा में सबसे कम समय में आग बुझाने का प्रदर्शन करने वाले फायर कर्मियों के दल को उन्होंने प्रोत्साहित भी किया। डीजी सागर ने फायर कर्मियों को भरोसा दिलाया कि उनके रहते हुए किसी भी फायर कर्मी का अहित नहीं होने देंगे। इसके साथ ही उन्होंने फायरकर्मियों को फिट रहने के टिप्स दिए और बेडौल शरीर देखकर नाराजगी भी जताई।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …