Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / सभाओं और रैलियों में जेब काटने वाला गिरोह पकड़ाया

सभाओं और रैलियों में जेब काटने वाला गिरोह पकड़ाया

Spread the love

*इंदौर:-DNU*
पुलिस ने राजनीतिक सभाओं, धार्मिक आयोजनों, रैली और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में जेबकटी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दर्जनभर सदस्यों वाले इस गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है। इन लोगों ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से लगाकर अमित शाह की उज्जैन में हुई सभा तक में जेबकटी की! अच्छे कपडे पहनकर और किराये की कार से भीड़ में शामिल होकर हाथ साफ़ करने वाले इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि ये लोग सभाओं, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, जुलूस और रैली में जेबकतरी करते हैं। इस गिरोह के 2 बदमाशो को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की।  जेबकट गिरोह के दर्जन भर सदस्यों की तलाश की जा रही है। ये जेबकट अच्छे कपड़े पहनकर, किराये पर कार लेकर विशेष तौर पर बीजेपी और कांग्रेस की सभा में आए लोगों की जेब काटने पहुँचते है। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 लोग कम दाम में सोने की चेन बेचने के लिए सराफा इलाके में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर सराफा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सामूहिक कार्रवाई करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाशो ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए, उन्हें पकड लिया गया।
एएसपी क्राइम ब्रांच अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों बदमाशो ने अपने नाम संजय उर्फ बंटी जैन और सादिक उर्फ सद्दू जला बताया। ये दोनों इंदौर के ही रहने वाले है और इनके गिरोह में कुल 12 सदस्य है, जो जेबकटी का काम करते है। तलाशी में इनके पास से 2 तौला वजनी सोने की एक चैन बरामद हुई, जो इन्होंने पिछले दिनों भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में चुराना कबूला है। आरोपी संजय पिछले 20 साल से जेबकतरी का काम कर रहा है। वह गैंग का सरगना भी है। वह अपने साथियों के साथ किराये की कार लेकर मध्यप्रदेश भर में राजनीतिक रैलियों और सभाओं में गैंग लेकर जाता था। ये लोग बडवानी, उज्जैन, देवास, धार, जावरा, रतलाम, मंदसौर और नीमच मे बीजेपी और कांग्रेस की सभाओं में लोगों की जेब काट लिया करते हैं।
संजय रतलाम और उज्जैन मे जेब कटिंग करते हुए पकड़ा भी जा चुका है। तीन महीने पहले उसका एक साथी बड़वानी मे रंगे हाथ जेब काटते हुए पकडा गया था। इन बदमाशो ने पिछले दो माह में ही जावरा, धार और देवास में आम सभाओं मे जेब कटिंग की थी। बदमाशों के इस गिरोह के सदस्यों ने ही उज्जैन में 14 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली में भी जेबकतरी की थी। गिरोह स्थानीय जिले के जेबकट भी इस गिरोह के सम्पर्क में रहते है। अलग-अलग जिलो में होने वाले बड़े आयोजनों में पुलिस की नजर सभी जेबकतरों पर रहती है। ऐसे में दूसरे शहर के जेबकतरों को बकायदा ठेका देकर लोगों की जेब काटने के लिए आमंत्रित किया जाता है। जेबकतरों का यह गिरोह नेताओं की सभाओं में जेब काटने का ठेका लेकर विशेष तौर पर शहर- शहर भटकता है।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *