*समाज सेवी की भूमिका मे इंदौर पुलिस महिलाओं संबंधी अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम*।
*इंदौर:-बाबा यादव*
आज दिनांक 23 नवंबर 2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र महोदया के निर्देशन पर महिलाओं संबंधी अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के तारतम्य में थाना हातोद क्षेत्र स्थित भगवती कॉन्वेंट स्कूल में पुलिस एवं न्यायपालिका द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमें जेएमएफसी परिहार,नगर पुलिस अधीक्षक गाँधीनगर सौम्या जैन ,थाना प्रभारी श्री भास्करे उपस्थित हुए ।
जिसमें बालिका एवं बालकों को चाइल्ड ट्रैफ़िकिंग, गुड टच बैड टच ,साइबर अपराध ,इव टीजिंग, छेड़छाड़ ,महिला संबंधी अपराध आदि के बारे में बताया गया| किशोर अवस्था के बालक एवं बालिकाओं को अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया तथा किशोरावस्था में किए गए अपराधों के परिणामों के बारे में भी बताया गया।
कार्यक्रम में कक्षा IX से Xll के छात्र छात्रायें उपस्थित थे।
इंदौर पुलिस कप्तान यानी रुचिवर्धन मिश्र के दिशा निर्देशन मे इंदौर पुलिस महकमे द्वारा लगातार सामजिक कार्य किए जा रहे है।