*इंदौर:-बाबा*
इंदौर के मास्टर प्लान को लेकर आयोजित बैठक में कमीश्नर के 10 मिनट लेट होने पर महापौर ने सम्भागायुक्त को निशाने पर क्या लिया कांग्रेस ने भी गुर्राना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने मेयर पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सत्ता में आने के लिए अधिकारियों पर अपना रू तबा कायम करने का प्रयास कर रहीं है। मेयर को शहर का विकास नहीं विनास करना है और वे इस दिशा में काम कर रही है।
कमीश्नर कार्यालय में इंदौर के मास्टर प्लान को लेकर कमीश्नर ने एक बैठक रखी थी जिसमें महापौर, सभी विधायक सहित जनप्रतिनिधियों को बुलाया था। इस बैठक में शामिल होने के लिए महापौर विधायक उषा ठाकुर तो पहुंची मगर सम्भागायुक्त एम वाय में हड़ताल के चलते 10 मिनट लेट हो गए। इधर महापौर ने इस 10 मिनट को लेकर बवाल क्या मचाया कांग्रेस ने भी गुर्राना शुरू कर दिया है। शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि महापौर को अपने पद के अनुसार गरिमा बनाए रखना थी लेकिन उन्होने लो कृत्य किया है वह शहर के विकास के लिए नहीं विनाश के लिए है। कमीश्नर की शिकायत सीएम के करने का कहना यह दर्शाता है कि वे अधिकारियों पर अपना दबाव बनाकर रखना चाहती है ताकि चुनाव में भाजपा के पक्ष में अधिकारी काम करें।
कार्यकारी अध्यक्ष बाकलीवाल ने महापौर पर तंज कसते हुए कहा कि जरा उन्हे अपने विधायकों के बारे में सोच लेना था जो लेट होने की बात तो दूर बैठक में ही नहीं आए । भाजपा के विधायक और महापौर को की सोच इस शहर के विकास की नहीं है। बाकलीवाल ने सीधे तौर पर कहा कि जो महापौर इंदौर में सांसद का चुनाव लडने का ख्याब देख रही हो जरा उन्हे इंदौर की सांसद ओर लोकसभा स्पीकर से सीख लेना चाहिए ताकि उन्हे पता चले कि किसी नेता को किस व्यवहार से रहना चाहिए।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …