*इंदौर:-DNU*
हातोद थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगोनिया खुर्द पंचायत जम्बुड़ी हप्सी में रहने वाले मनोहर कुशवाह की मौत जहरीले सांप के काटने से हो गई। बसोमवार सुबह भी वह बकरियां चराने जंगल गया था। जहां उसका पैर सांप पर पड़ गया, जिसके उसे काट लिया। परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने घायल को अस्पताल ले जाने की बजाए सिरपुरा गांव में झाड़ फूंक के लिए ले गए। फर्क नही पड़ने पर उसे गांव के किसी अस्पताल में दिखाया गया! लेकिन, ग्रामीणों का अंधविश्वास इतना गहरा था कि उसे अस्पताल से दोबारा झाड़ फूंक के ग्राम पितावली ले जाया गया। जहां से सभी को लगा कि उसे आराम हो गया। लेकिन, सांप के काटने और वक्त के गुजरने के बाद जहर युवक के शरीर मे फैल गया अंततः घर पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद हातोद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के धार रोड़ स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजनों की माने तो झाड़ फूंक से उसे आराम मिल गया था।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …