*इंदौर:-बाबा*
पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व उनके बारे में विस्तार से बताने को लेकर महिला बाल विकास विभाग ने ‘क्विज 2018’ स्पर्धा की घोषणा की है।लेकिन छात्रों ने इसमें रूचि नहीं दिखाई! अब इसकी तारीख तीसरी बार बढ़ाई गई है। अब स्पर्धा 31 जुलाई को होगी।
इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए जिला प्रशासन व महिला बाल विकास ने आवेदन बुलाए, मगर बच्चों ने रुचि नहीं दिखाई। विभाग के सहायक संचालक वीपीसिंह राठौर ने बताया कि बरसात के मौसम में सैलानी बड़ी संख्या में पर्यटन स्थल पहुंचते हैं। कई बार इन स्थलों पर अनदेखी व लापरवाही के चलते युवाओं की मौत हो जाती है। जबकि सभी स्थानों पर सुरक्षा संबंधी बोर्ड लगाए गए हैं। पर्यटन विभाग के निर्देश पर सुरक्षा और जागरूकता फ़ैलाने वाली स्पर्धा कराने का निर्णय लिया गया है।
इसमें भाग लेने के लिए शहर के शासकीय व निजी स्कूल संचालकों को कहा है कि वे तीन बच्चों का चयन करे, जो इस प्रतियोगिता में भाग ले सके। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 18 जुलाई रखी गई थी। इस दिन तक एक भी प्रतियोगी सामने नहीं आया। इसके बाद 20 जुलाई को पुन: आवेदन बुलाए। 23 जुलाई को एक बार फिर महिला बाल विकास विभाग ने स्कूलों को निर्देशित किया। मंगलवार सुबह तक एक भी प्रतियोगी ने प्रतियोगिता में भाग लेेने में रुचि नहीं दिखाई। प्रतिभागियों के आगे नहीं आने से विभाग की चिंता बढ़ गई है। बताया गया है कि यदि इस बार भी बच्चे नहीं आए तो स्पर्धा स्थगित कर दी जाएगी।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …