*इंदौर:-बाबा*
सेंट्रल जेल की बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। यह दीवार 6 से 8 फीट ऊंची होकर सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी। दीवार बनने के बाद मुख्य प्रवेश द्वार को आकर्षक रुप दिया जाएगा। जेल महानिदेशक ने पिछले दिनों जेल के निरीक्षण के दौरान आवासों के नवनिर्माण के अलावा रात्रि में परिसर में रोशनी के साथ बाउंड्री वॉल बनाने की बात कही थी।
सेन्ट्रल जेल अधीक्षक रमेशचन्द्र आर्य ने बताया कि वर्तमान में जेल में विकास कार्य गति पकड़े है। यहां बालबंदी गृह के स्थान पर महिला बैरक बनाया गया है। वहीं, जेल में पानी संकट दूर करने छोटे तालाब का निर्माण भी किया जाएगा। कैदियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अन्य सुविधाएं भी जुटाई जा रही है। अगले कुछ दिनों में बरतन निर्माण हेतु कारखाना खोला जाना प्रस्तावित है। महिला कैदियों के लिए सिलाई,कढ़ाई व अन्य रोजगार की व्यवस्था करने की बात भी चल रही है। पिछले दिनों जेल महानिदेशक सुधीर शाही ने जेल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्हें जेल के जर्जर आवासों के नवनिर्माण, व्यवस्थित पहुंच मार्ग, रात्रि में परिसर में रोशनी के साथ बाउंड्रीवॉल की बात कही थी। इस पर शाही ने प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजने को कहा था। प्रस्ताव पर हरीझंडी मिलने के बाद वर्तमान में यहां बाउंड्रीवाल का काम शुरू किया गया है। दीवार की मजबूती के लिए सीमेंट की ईंटों का इस्तेमाल हो रहा है। यह ईंटें मिट्टी की ईंटों से दोगुने भाव में बिकती है। उधर, कैदियों द्वारा तैयार किए गए सामानों की बिक्री को बढ़ाने के लिए जेल परिसर में लगने वाली गुमटी भी हटाई जाएगी। इसके लिए उचित स्थान का चयन किया जाएगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …