*इंदौर:-बाबा यादव*
राजस्व कर्मचारी संघ के आव्हान पर पूरे प्रदेश में की जा रही तहसीलदारों आरआई और पटवारियों की हड़ताल से तहसील कार्यालय का पूरा कामकाज ठप्प हो गया है। राजस्व प्रकरणों के मामलों में पेंडेंसी बढ़ती ही जा रही है वहीं न्यायलीन कार्यो पर आने वाले ग्रामीण और अन्य लोग परेशान हो रहे है उनके प्रकरणों की सुनवाई नहीं हो रहीं है।
प्रशासनिक संकुल में जैसे सन्नाटा पसरा पड़ा है। यहां पर तहसील कार्यालयों में हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती थी मगर अब परेशानी हो रही है। तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी पटवारी और अन्य अधिकारी हड़ताल पर होने से किसी भी तरह के प्रकरणों की सुनवाई नही हो रही है । न्यायालीन कार्य भी बाधित हो रहे है। हड़ताल के कारण इंदौर जिले में ही करीब तहसील कार्यालयों में ढाई सौ प्रकरणों की सुनवाई रोज होती है जो आगे की तारिकों में शामिल हो रहे हेै।
प्रमाण पत्र बनवाने विधार्थी, परिजनों की मुसीबत
आगामी सप्ताह में सभी निजी और सरकारी स्कूलों को प्रांरभ कर दिया जाएगा और यहां पर प्रवेश के साथ ही विधार्थियों को आय और जाति के प्रमाण पत्र सौपना होते है लेकिन आवेदक प्रमाण पत्रों को भरने के बाद भी परेशान है। प्रमाण पत्रों को बनाने के पहले पटवारी को अनुमोदन करना होता है,जो नहीं हो रहा है।कलेक्टर कार्यालय में प्रमाण पत्रों के लिए जहां लोग परेशान हो रहे है वही खाद विभाग के कम्यूटर के संचालन नहींं होने पर गरीब परिवार के लोग राशन कार्ड के लिए भटक रहे है। अधिकारी कुर्सियों पर नही बैठते है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …